ETV Bharat / state

तालाब में डूब रहे युवक की 14 साल के बच्चे ने बचाई जान, सरपंच ने किया सम्मानित

बालाघाट के वारासिवनी में कन्हैया की मूर्ति विसर्जन करने गए 35 साल के युवक को 14 साल के बालक ने डूबने से बचाया. गांव के सरपंच ने उसकी इस बहादूरी को देखते हुए उसे 2 हजार रुपए का इनाम दिया.

14 साल के बच्चे ने किया अपनी बहादूरी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 1:48 PM IST

बालाघाट । जिले के वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में रविवार को कृष्ण की मूर्ति का विर्जन करते हुए 35 साल के रामप्रसाद सोनवाने को 14 साल के विकास ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तालाब में डूबने से बचाया.

35 साल के युवक की जान बचायी 14 साल के बालक ने

दरअसल गांव के सभी लोग एक साथ पास के तालाब में कन्हैया की मूर्ति विर्जन करने गए थे . रामप्रसाद लगभग 10 मूर्ति विर्जित कर चुका था . जैसे ही वो ग्यारहवी मूर्ति का विर्जन करने तालाब में उतरा तो वह तालाब के दलदल में फंस गया , जिस कारण वे डूबने लगे, जिसको डूबता देख गांव के लोग उसे बचाने की गुहार लगाते रहे पर कोई भी तालाब में उतरने कि हिम्मत नहीं दिखा सका, वहीं 7 वी कक्षा में पढ़ने वाले 14 साल के विकास ने अपनी जान पर खेलते हुए उसे तलाब से बाहर निकाला और उसे नया जीवन दिया.
गांव के सरपंच दौलत सिंह ने बालक की इस बहादूरी को देखते हुए 2 रुपए का इनाम दिया साथ ही गांव में होने वाले कार्यक्रम में उसे सम्मानित करने की बात कही.

बालाघाट । जिले के वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में रविवार को कृष्ण की मूर्ति का विर्जन करते हुए 35 साल के रामप्रसाद सोनवाने को 14 साल के विकास ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तालाब में डूबने से बचाया.

35 साल के युवक की जान बचायी 14 साल के बालक ने

दरअसल गांव के सभी लोग एक साथ पास के तालाब में कन्हैया की मूर्ति विर्जन करने गए थे . रामप्रसाद लगभग 10 मूर्ति विर्जित कर चुका था . जैसे ही वो ग्यारहवी मूर्ति का विर्जन करने तालाब में उतरा तो वह तालाब के दलदल में फंस गया , जिस कारण वे डूबने लगे, जिसको डूबता देख गांव के लोग उसे बचाने की गुहार लगाते रहे पर कोई भी तालाब में उतरने कि हिम्मत नहीं दिखा सका, वहीं 7 वी कक्षा में पढ़ने वाले 14 साल के विकास ने अपनी जान पर खेलते हुए उसे तलाब से बाहर निकाला और उसे नया जीवन दिया.
गांव के सरपंच दौलत सिंह ने बालक की इस बहादूरी को देखते हुए 2 रुपए का इनाम दिया साथ ही गांव में होने वाले कार्यक्रम में उसे सम्मानित करने की बात कही.

Intro:वारासीवनी- मूर्ति विसर्जन करने गये 35 वर्षिय युवक को तालाब में डूबने से 14 वर्षिय बालक ने बचाई जान।
वारासिवनी (बालाघाट )-- ऐसा बहुत ही कम देखने व सुनने को मिलता है कि अपनी जान की बिना परवाह किये बिना किसी की जान बचाई हो ऐसा ही मामला रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया में 24 अगस्त को मूर्ति विसर्जन
के दौरान घटित हुई जब कन्हैया की मूर्ति तालाब में विसर्जन के दौरान घटित हुई जब गांव का ही एक 35 वर्षिय युवक जब तालाब में मूर्ति विसर्जन के लिए उतरा तो वह तालाब के गहरे पानी मे डूबने लगा जिसे डूबता देख गांव के ही एक 14 वर्षिय बालक ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए तालाब में कूद कर उसे बाहर निकाल कर उसे नया जीवन दिया ।
घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शि रमेश लिल्हारे ने बताया कि हम गाँव के सभी लोग एक साथ गाँव के ही निकट तालाब में मूर्ति विसर्जन करने गए थे तभी दुर्गाप्रसाद सोनवाने पिता रामप्रसाद सोनवाने उम्र 35 वर्ष निवासी पिपरिया ने लगभग भगवान की दस मूर्ति विसर्जन कर चुका था वह ग्यारवी मूर्ति जैसे ही विसर्जन करने तालाब में गया वह दलदल में फस गया और तालाब में डूबने लगा जिसे डूबते देख वहाँ खड़े लोग उसे बचाने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन तालाब में उतरने की हिम्मत किसी ने नही दिखाई तब वही खड़े 7वीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र विकास उर्फ डब्बू ने अपनी जान की परवाह ना कर डुबरहे युवक को बचाने तालाब में कूद पड़ा और गहरे पानी से उसे बाहर निकालने लगा लेकिन तालाब में अधिक पानी और कीचड़ होने की वजह से उसे निकालने के दौरान बालक की भी सांस फूलने लगी औऱ वह भी पानी मे डूबने लगा उसके बावजूद भी बालक ने हार नही मानी और डूब रहे युवक बको तालाब से जिंदा बाहर निकाल कर अपनी बहादुरी का परिचय दिया । इस घटना केबाद दोनो को बाद ग्रामीणों ने तत्काल वारासिवनी स्थित सिविल अस्पताल में लाकर भर्ति कराया जहाँ बीएमओ डॉ रविंद्र टाथोड द्वारा इलाज किया जा रहा हैं ।
वही जान बचाने वाले बहादुर बालक आकाश पिता मनोज नेवारे को गाँव के सरपंच दौलत सिंह बिसेन ने इस बहादुर कार्य के लिए नगद 2 हजार रुपये दिए और गाँव मे होने वाले कायर्क्रम में सम्मानित करने को कहाBody:बयान रामेश्वर लिल्हारे प्रत्यक्षदर्शिConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.