अशोकनगर। जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें परिजनों ने वार्ड के स्टाफ और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बच्चे के शव को लेकर परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत अपर कलेक्टर से की है. वहीं मामले की जानकारी लेने के बाद अपर कलेक्टर अनुज रोहतगी ने चिकित्सा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.
नवजात के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी की 31 दिसंबर को जिला अस्पताल में नॉरमल डिलीवरी हुई थी. बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण उसे एसएनसीयू वार्ड में रखा गया, लेकिन 1 जनवरी से आज तक बच्चे से मिलने नहीं दिया गया और ना ही उसे मां का दूध पिलाया गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.
इस मामले में सीएमएचओ जसराम त्रिवेदिया का कहना है कि बच्चे की नोटशीट देखी गई है, इसमें उसकी तबीयत खराब होने के कारण से एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था. बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण 4 जनवरी को उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था. साथ ही उनके परिजनों के हस्ताक्षर भी नोटशीट पर लिए गए थे, लेकिन परिजन नवजात को लेकर भोपाल नहीं पहुंचे. त्रिवेदिया ने कहा कि इसके बावजूद इस मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.