अशोकनगर। कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बागी विधायक एवं उनके नेताओं पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने 35-35 करोड़ रुपए लेन-देन के आरोप लगाए हैं. दामोदर यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चैलेंज करते हुए कहा कि उनके नेता ने भी इस गठजोड़ में पैसे लिए हैं, चाहे तो सिंधिया मेरे ऊपर केस कर दें मैं इस बात को साबित कर दूंगा कि पैसे का लेनदेन हुआ है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने कहा कि चाहे मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बागी विधायकों को मंत्री बना दे या किसी उच्च पद पर बैठा दे, लेकिन इनकी हार निश्चित है. जनता मन बना चुकी है और प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेते हुए कहा कि इन विधायकों की सांठगांठ करने वाले उनके नेता ने भी पैसे का लेनदेन किया है और अगर मेरी बात झूठी निकले तो ज्योतिरादित्य सिंधिया मुझ पर केस करें. मैं साबित कर दूंगा कि पैसे का लेनदेन हुआ है.
दामोदर यादव ने कहा कि जिन विधायकों की हैसियत 35 हजार रुपए की भी नहीं थी. ऐसे लोगों को 35-35 करोड़ रुपए में खरीदा गया है, लेकिन यह सौदा विधायकों का नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता का हुआ है. जिन्होंने अपना बहुमूल्य वोट इन विधायकों को दिया था. अब उपचुनाव में फैसला जनता ही करेगी कि ऐसे लोगों को जिताना है या हराना.