ETV Bharat / state

सोने से भी खरी ऑटोचालक की ईमानदारी, डेढ़ तोले की अंगूठी मालिक को लौटाई

अशोकनगर के सेमरी गांव में एक ऑटोचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उसने ऑटो में गिरी सोने की अंगूठी को उसके मालिक को वापिस कर दिया.

auto-driver-returned-the-gold-ring-to-the-owner-in-ashoknagar
ऑटोचालक की ईमानदारी
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 6:24 PM IST

अशोकनगर। शहर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो में गिरी सोने की अंगूठी मालिक को वापस कर दी. जबकि जिस महिला की वह अंगूठी थी, उसने अंगूठी मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. महिला के परिजनों को लग रहा था कि अंगूठी मैरिज गार्डन या रास्ते में गिर गई होगी. अंगूठी कीमत 45 हजार रुपए बताई जा रही है.

ऑटोचालक की ईमानदारी

ऑटो चालक हरिनारायण ने बताया कि वह सेमरी गांव से सेवा सिंह संधू के परिजनों को शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरिज गार्डन तक छोड़ने आया था. उसको छोड़ कर जब ऑटो लेकर स्टेशन पहुंचा, तो उसकी नजर ऑटो में पड़ी सोने की अंगूठी पर पड़ी. हरिनारायण को समझते देर नहीं लगी कि ये अंगूठी जिनको वह मैरिज गार्डन में छोड़ कर आया है उन्हीं लोगों की है.

ऑटो चालक उस परिवार के लोगों को जानता था. जिसके बाद वह अगले दिन उनके घर पहुंचा. सोने की अंगूठी को परिवार उनको वापस कर दी. अंगूठी मिलने के बाद सेवा सिंह संधू ने ऑटोचालक हरिनारायण को धन्यवाद दिया.

अशोकनगर। शहर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो में गिरी सोने की अंगूठी मालिक को वापस कर दी. जबकि जिस महिला की वह अंगूठी थी, उसने अंगूठी मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. महिला के परिजनों को लग रहा था कि अंगूठी मैरिज गार्डन या रास्ते में गिर गई होगी. अंगूठी कीमत 45 हजार रुपए बताई जा रही है.

ऑटोचालक की ईमानदारी

ऑटो चालक हरिनारायण ने बताया कि वह सेमरी गांव से सेवा सिंह संधू के परिजनों को शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरिज गार्डन तक छोड़ने आया था. उसको छोड़ कर जब ऑटो लेकर स्टेशन पहुंचा, तो उसकी नजर ऑटो में पड़ी सोने की अंगूठी पर पड़ी. हरिनारायण को समझते देर नहीं लगी कि ये अंगूठी जिनको वह मैरिज गार्डन में छोड़ कर आया है उन्हीं लोगों की है.

ऑटो चालक उस परिवार के लोगों को जानता था. जिसके बाद वह अगले दिन उनके घर पहुंचा. सोने की अंगूठी को परिवार उनको वापस कर दी. अंगूठी मिलने के बाद सेवा सिंह संधू ने ऑटोचालक हरिनारायण को धन्यवाद दिया.

Intro:अशोकनगर. एक तरफ लोग छोटी छोटी चीजों पर नियत खराब करते हैं,वहीं दूसरी तरफ शहर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल देते हुए ऑटो में गिरी सोने की अंगूठी मालिक को वापस कर दी है. जबकि जिस महिला की अंगूठी ऑटो में गिरी थी उसे अंदेशा था कि वह अंगूठी अब उसे कभी वापस नहीं मिलेगी. वह मैरिज गार्डन या रास्ते में गिरने का अंदेशा लगाए हुए थी.


Body:ऑटो चालक हरिनारायण ने बताया कि वह सेमरी गांव से सेवा सिंह संधू के परिजन और मेहमानों को शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरिज गार्डन तक छोड़ने आया था.उसको छोड़ कर जब ऑटो लेकर स्टेशन पहुंचा तो उसकी नजर ऑटो में पड़ी अंगूठी की ओर गई. हरिनारायण को समझते देर नहीं लगी कि यह अंगूठी जिनको वह मैरिज गार्डन में छोड़ कर आया है उन्हीं लोगों की है.ऑटो चालक उस परिवार के लोगों को जानता था. जिसके बाद वह अगले दिन उनके घर पहुंचा. जहां उसने बताया कि आपकी गिरी हुई अंगूठी मेरे पास है. जिसके बाद सुबह उसने सोने की अंगूठी को परिवार कि लोगों को सौंप दी.


Conclusion:अंगूठी गिरने के बाद शादी समारोह से परिवार के लोग जब घर वापस लौते तो उन्होंने अंगूठी मिलने की आस ही छोड़ दी. लेकिन ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल देकर उनकी अंगूठी वापस कर दी जो कि इस जमाने में कम ही देखने को मिलता है. ईटीवी भारत मध्य प्रदेश.
बाइट- सेवा सिंह संधू
बाइट- हरि नारायण साहू,ऑटो चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.