अनूपपुर। जिले में पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने गांजा तस्कर के खिलाफ अभियान शुरू किया था. इस अभियान के अंतर्गत अनूपपुर पुलिस ने 10 हजार इनाम राशि के फरार आरोपी गांजा तस्कर पप्पू नापित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
फरार गांजा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी. जिसके द्वारा नियमित रूप से अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धतियों के माध्यम से फरार आरोपी पप्पू नापित को जिला पेन्ड्रा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करने में सफतला प्राप्त की गई है.
दरअसल आरोपी पुलिस को चकमा देकर पिछले 5 साल से किराए के मकान में पेन्ड्रा में रह रहा था. जिसके बाद अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति से प्राप्त सूचना को पुख्ता कर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर जिला पेन्ड्रा (छ.ग.) से आरोपी को गिरफ्तार किया.
बता दें कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से गांजे, मारपीट और हत्या के अन्य प्रकरण पंजीबद्ध हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा के मलकानगिरी से गांजा लाकर अपने साथियों के साथ मिलकर गांजे की तस्करी करता था.वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड में भेजा जा रहा है, जिससे पूछताछ पर और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने की संभावना है.