हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा स्टारर फिल्म 'आरआरआर' 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म कोविड-19 की वजह से लंबे से लटकी हुई थी. वहीं, फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार की इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आलम यह है कि फिल्म रिलीज होते ही हंगामा मच गया है. 'आरआरआर' की रिलीजिंग की ताक में बैठे फैंस ने फिल्म की रिलीजिंग के मौके पर जमकर जश्न मनाया.
बता दें, तेलंगाना में एक-एक थिएटर में जूनियर एनटीआर और रामचरण के नाम के ही नारे गूंज रहे हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है और उनके फैंस उन्हें खूब प्यार करते हैं. फिल्म 'आरआरआर' के बेनेफिट शो के दौरान शहर के सभी थिएटर के बाहर में फैंस ने जमकर आतिशबाजी की.
फैंस का कहना है कि 'आरआरआर' फिल्म के कैप्टन एस.एस राजामौली की फिल्म भारतीय सिनेमा को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएगी. फैंस ने आगे कहा कि 'आरआरआर' यकीनन 'बाहुबली' का रिकॉर्ड तोड़ेगी. वहीं, फैंस जमकर दोनों सुपरस्टार के नारे लगाते दिखाई दिए.
वहीं, फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गचिबाउली स्थित एएमबी थिएटर में फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद जूनियर एनटीआर ने फैंस का अभिवादन किया और हाथों के इशारों से कहा कि फिल्म बहुत शानदार है. उन्होंने हाथों से विक्ट्री साइन भी दिखाया.
वहीं, फिल्म के एक और लीड एक्टर रामचरण ने अपनी पत्नी उपासना के साथ शहर के भ्रमरम्बा थिएटर में यह फिल्म देखी. रामचरण की पत्नी उपासना को फिल्म 'आरआरआर' बहुत पसंद आई है. वह फिल्म देखकर बहुत खुश हैं. जब पर्दे पर पति रामचरण की एंट्री हुई तो उपासना ने कलर्ड पेपर उड़ाकर अपनी खुशी जाहिर की.
इसके अलावा एस.एस राजामौली और फिल्म के निर्माता ने भी फिल्म 'आरआरआर' को दर्शकों के साथ सिनेमाघर में देखा.
ये भी पढे़ं : RRR देखते समय युवक का हार्ट अटैक से निधन, घर में पसरा मातम