मध्य प्रदेश में रविवार रात से शुरू हुई बारिश आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. कल से शुरू होने वाले सावन से पहले ही एमपी में सावन की झड़ी लग गई है. दो दिनों से हो रही बरसात ने पुराने 17 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा अपने विधायकों और सांसदों को चुनावी प्रक्रिया समझाने की व्यवस्था कर रही है. इसके लिए पहले मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग की दिल्ली में 13 जुलाई को ट्रेनिंग होगी और फिर 15 जुलाई को पार्टी के विधायकों और सांसदों से वे इस संबंध में चर्चा करेंगे
मध्य प्रदेश में जनसंख्या दर घटाने के सिलसिले में राज्य शासन को भेजे गए अभ्यावेदन पर अब तक विचार नहीं किया गया है. (Population Rate in Madhya Pradesh) हाई कोर्ट ने दो माह पूर्व इस सिलसिले में एक आदेश जारी किया था. (High Court Passed Order Of Population Rate) जनहित याचिकाकर्ता नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, जबलपुर के डॉ.पीजी नाजपांडे ने इस रवैये को अनुचित ठहराया है.
मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. अब 13 जुलाई को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चार दिन के अंदर दूसरी बार रीवा में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया. सीएम शिवराज ने कहा कि रीवा में विकास बोल रहा है. जनता समझ चुकी है कि बीजेपी ही विकास करा सकती है.
युवक छात्र है जिसके साथ चार मुस्लिम युवको ने बेरहमी से मारपीट की है. कई घंटो तक युवक से मारपीट करने के बाद आरोपी उसे घर पर छोड़ गए,और कहा की सभी को एक्सीडेंट बताना.
जब कभी हम बीमार होते हैं या शरीर में दर्द होता है तो क्या करते हैं....? आपका जवाब यही होगा कि अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाते हैं, दवा लेते हैं, इलाज करवाते हैं. लेकिन बैतूल के आदिवासी ग्रामों में आज भी मामूली से लेकर गंभीर बीमारी का इलाज भी इतना खौफनाक है कि इलाज देखकर आपकी हालात और खराब हो जाएगी. यहां के जामठी गांव में पेट दर्द की शिकायत पर एक बुजुर्ग को गर्म सलाखों से दाग दिया. पढ़िये अंधविश्वास की ये खौफनाक खबर...
इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब सवा किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं. वह ये बिस्किट फ्लाइट में बैठकर दुबई से इंदौर लाया था और इंदौर से फिर दिल्ली ले जाया जा रहा था, लेकिन इसके पहले ही कस्टम विभाग ने युवक को पकड़ लिया. तस्कर ने सोने के ये बिस्किट फ्लाइट की सीट में छिपाकर रखे थे.
इंदौर में कोरोना संक्रमण से एक 70 साल की महिला की मौत हो गई है. महिला को गंभीर एनीमिक स्थिति के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इंदौर में पिछले 24 घंटे में 70 नए केस सामने आए हैं.
उज्जैन में बाबा महाकाल का हुआ भव्य श्रृंगार, भगवान ने धारण किया हनुमान जी का रूप
मंगलवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने त्रिशूल के साथ पवन पुत्र हनुमान जी का रूप धारण किया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.
12 जुलाई का राशिफल: मंगलवार को इन राशियों का खुलेगा भाग्य, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? जानिए आज का राशिफल.