इंदौर। मैट्रिमोनियल साइट पर एक युवक और महिला के बीच दोस्ती हुई. जिसके बाद युवक अपनी महिला दोस्त से मिलने इंदौर आने लगा. सिवनी के रहने वाले इस युवक ने महिला को शादी करने का झांसा दिया औऱ उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए. महिला ने जब युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो इसने इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया है.
आरोपी की तलाश शुरु
पुलिस के मुताबिक महिला तलाकशुदा है. कुछ दिन पहले ही मैट्रीमोनियल साइट के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी. बातों ही बातों में दोनों का दिल एक दूसरे पर आ गया था. दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात करने का मन बना लिया. युवक सिवनी से इंदौर पहुंच गया. महिला ने शादी करने को कहा, लेकिन युवक ने उसे शादी करने का भरोसा दिला कर लगातार दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.