इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अब नॉर्थ इंडिया का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जो A+ ग्रेड वाला विश्वविद्यालय है. बीते दिनों देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नैक की टीम ने दौरा किया गया था. ये दौरा 21, 22 और 23 नवंबर को किया गया था. दौरा खत्म होने के बाद मंगलवार को नैक टीम ने विश्वविद्यालय की ग्रेड जारी की. जारी की गई इस लिस्ट में विश्वविद्यालय को A+ ग्रेड मिला है.
A+ ग्रेड मिलने पर विश्वविद्यालय में खुशी
ए प्लस ग्रेड मिलने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पूर्व में प्रदेश का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय था, जिसे नैक द्वारा ए ग्रेड प्राप्त था.
वहीं अब अहिल्या विश्वविद्यालय ए प्लस ग्रेड पाने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया. विश्वविद्यालय ने पूर्व में नैक में समिट की गई. बता दें कि एसएसआर रिपोर्ट के माध्यम से 70 फीसदी अंक और दौरे के जरिए 30 फीसदी अंक तय किए जाने थे. जिसमें विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड मिला.