ग्वालियर। सीबीआई की टीम ने ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की है. यहां के मुरार सेना छावनी MES (Military Engineer Services) में पदस्थ इंजीनियर को सीबीआई ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह इंजीनियर किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी से काम के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. शिकायतकर्ता ने सीबीआई से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद सीबीआई ने रेड मारी.
आरोपी इंजीनियर के पास थी कंपनी की फाइल: सेना में कंस्ट्रक्शन का काम झांसी की मेसर्स श्रीजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी (M/s Shreeji Enterprises Limited Company) को मिला था. कंपनी के पेमेंट की फाइल मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में पदस्थ इंजीनियर डीपी चतुर्वेदी के पास थी. वह भुगतान के लिए फाइल आगे नहीं बढ़ा रहा था. जब कंपनी के अधिकारियों ने भुगतान के संबंध में बातचीत की तो, उसने फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों ने सीबीआई से की. योजना के अनुसार बुधवार शाम कंपनी का अधिकारी 50 हजार की रिश्वत देने के लिए पहुंचा, तो उसी समय सीबीआई की टीम ने आरोपी डीपी चतुर्वेदी को रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया.
खातों की छानबीन जारी: सीबीआई के अधिकारियों ने डीपी चतुर्वेदी के पास से कंपनी के दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं. इसके बाद बुधवार देर रात तक आरोपी इंजीनियर से पूछताछ की गई है. उसके सभी खातों की छानबीन की गई. सीबीआई यह भी पता लगा रही है कि आरोपी अधिकारी के पास कितना काला धन है. वहीं, इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि मामला सेना से जुड़ा हुआ है.
(Gwalior CBI action) (MES Engineer arrested for taking bribe)