ETV Bharat / city

CBI Action: काम के एवज में झांसी की कंपनी से 50 हजार की रिश्वत ले रहा था इंजीनियर, सीबीआई ने जाल बिछाकर दबोचा

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:25 AM IST

ग्वालियर में रिश्वत लेना एक सरकारी इंजीनियर को महंगा पड़ गया. सीबीआई ने उसे 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मुरार सेना छावनी MES में पदस्थ इंजीनियर डीपी चतुर्वेदी ने झांसी की एक कंपनी से काम करवाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी. सीबीआई की टीम अब इंजीनियर के खातों की जांच कर रही है. टीम ने ऑफिस से प्रोजेक्ट की फाइल भी जब्त की है. (Gwalior CBI action) (MES Engineer arrested for taking bribe in Gwalior)

MES Engineer arrested for taking bribe in gwalior
50 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार

ग्वालियर। सीबीआई की टीम ने ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की है. यहां के मुरार सेना छावनी MES (Military Engineer Services) में पदस्थ इंजीनियर को सीबीआई ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह इंजीनियर किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी से काम के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. शिकायतकर्ता ने सीबीआई से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद सीबीआई ने रेड मारी.

आरोपी इंजीनियर के पास थी कंपनी की फाइल: सेना में कंस्ट्रक्शन का काम झांसी की मेसर्स श्रीजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी (M/s Shreeji Enterprises Limited Company) को मिला था. कंपनी के पेमेंट की फाइल मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में पदस्थ इंजीनियर डीपी चतुर्वेदी के पास थी. वह भुगतान के लिए फाइल आगे नहीं बढ़ा रहा था. जब कंपनी के अधिकारियों ने भुगतान के संबंध में बातचीत की तो, उसने फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों ने सीबीआई से की. योजना के अनुसार बुधवार शाम कंपनी का अधिकारी 50 हजार की रिश्वत देने के लिए पहुंचा, तो उसी समय सीबीआई की टीम ने आरोपी डीपी चतुर्वेदी को रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Gwalior Robbery: गाड़ी धोने वाला निकला मास्टरमाइंड, बदमाशों के साथ मिल कर दिया करोडों की डकैती को अंजाम

खातों की छानबीन जारी: सीबीआई के अधिकारियों ने डीपी चतुर्वेदी के पास से कंपनी के दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं. इसके बाद बुधवार देर रात तक आरोपी इंजीनियर से पूछताछ की गई है. उसके सभी खातों की छानबीन की गई. सीबीआई यह भी पता लगा रही है कि आरोपी अधिकारी के पास कितना काला धन है. वहीं, इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि मामला सेना से जुड़ा हुआ है.
(Gwalior CBI action) (MES Engineer arrested for taking bribe)

ग्वालियर। सीबीआई की टीम ने ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की है. यहां के मुरार सेना छावनी MES (Military Engineer Services) में पदस्थ इंजीनियर को सीबीआई ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह इंजीनियर किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी से काम के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. शिकायतकर्ता ने सीबीआई से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद सीबीआई ने रेड मारी.

आरोपी इंजीनियर के पास थी कंपनी की फाइल: सेना में कंस्ट्रक्शन का काम झांसी की मेसर्स श्रीजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी (M/s Shreeji Enterprises Limited Company) को मिला था. कंपनी के पेमेंट की फाइल मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में पदस्थ इंजीनियर डीपी चतुर्वेदी के पास थी. वह भुगतान के लिए फाइल आगे नहीं बढ़ा रहा था. जब कंपनी के अधिकारियों ने भुगतान के संबंध में बातचीत की तो, उसने फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों ने सीबीआई से की. योजना के अनुसार बुधवार शाम कंपनी का अधिकारी 50 हजार की रिश्वत देने के लिए पहुंचा, तो उसी समय सीबीआई की टीम ने आरोपी डीपी चतुर्वेदी को रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Gwalior Robbery: गाड़ी धोने वाला निकला मास्टरमाइंड, बदमाशों के साथ मिल कर दिया करोडों की डकैती को अंजाम

खातों की छानबीन जारी: सीबीआई के अधिकारियों ने डीपी चतुर्वेदी के पास से कंपनी के दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं. इसके बाद बुधवार देर रात तक आरोपी इंजीनियर से पूछताछ की गई है. उसके सभी खातों की छानबीन की गई. सीबीआई यह भी पता लगा रही है कि आरोपी अधिकारी के पास कितना काला धन है. वहीं, इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि मामला सेना से जुड़ा हुआ है.
(Gwalior CBI action) (MES Engineer arrested for taking bribe)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.