ग्वालियर। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज भारत के लिए सबसे बड़ा दिन है, क्योंकि आज हॉकी का सेमीफाइनल (Hockey Semifinal) है और इस पर सभी देशवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं. इस सेमीफाइनल को लेकर ग्वालियर में राज्य महिला हॉकी अकादमी (State Women's Hockey Academy) में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी अकादमी की 3 महिला खिलाड़ी टीम में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सीनियर हॉकी कोच परमजीत सिंह से बातचीत की. ईटीवी भारत से हॉकी कोच परमजीत सिंह का कहना है कि आज का दिन हॉकी खेल के लिए एक इतिहास बदलने वाला दिन कहा जाएगा.
वहीं, कोच परमजीत सिंह का कहना है कि आज का मैच हॉकी खेल और हॉकी खिलाड़ियों के लिए इतिहास बदल देगा. परमजीत सिंह इसलिए भी काफी खुश हैं क्योंकि इस सेमी फाइनल में उनकी तीन खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही हैं. हॉकी खिलाड़ी मोनिका, रीना और सुशीला ने ग्वालियर में राज्य हॉकी अकादमी से ट्रेनिंग ली थी और वे यहीं से मैच खेलतीं थीं.