ग्वालियर। जिले के भितरवार इलाके में रहिया पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नैनागिर में डायरिया ने 2 लोगों की जान ले ली, वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में भितरवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सभी का इलाज जारी है. आपको बता दें कि यह गांव एक आदिवासी पिछड़ा गांव है और यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से लंबे समय से कोई चिकित्सा शिविर भी नहीं लगाया गया था.
पूरा मामला करहिया के पास आदिवासी गांव नैनागिर का है, जहां दूषित आइस्क्रीम खाने से एक ही गांव के लोग बीमार हुए हैं. दूषित आइसक्रीम के सेवन के कारण डायरिया और डीहाइड्रेशन फैलने से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया. जब तक डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंचती, तब तक 6 वर्षीय बच्चे आदित्य की मौत हो चुकी थी.
करहिया थाना प्रभारी पुलिस वाहन में पीड़ित लोगों को भितरवार अस्पताल तक लेकर आये, जहां रास्ते में 45 वर्षीय महिला शांति बाई की भी मौत हो गयी. करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को भितरवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अनिकेत और राज नाम के दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.