ETV Bharat / city

पांच साल बाद इतवारी से छिंदवाड़ा का ट्रेन सफर शुरू

नागपुर के इतवारी से छिंदवाड़ा शहर तक चलने वाली ब्रॉडगेज पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत 22 फरवरी से हो गई. इस मौके पर यात्रियों की खुशियों को जाना ईटीवी भारत ने.

broad gauge passenger train between chhindwara to itwari
इतवारी से छिंदवाड़ा का ट्रेन सफर शुरू
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 3:14 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले को एक बड़ी सौगात मिली है. नागपुर के इतवारी से छिंदवाड़ा शहर तक चलने वाली ब्रॉडगेज पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत हो गई है. सोमवार को ट्रेन जैसे ही इतवारी से चलकर छिंदवाड़ा पहुंची तो स्थानीय लोग बड़े खुश नजर आए और अपनी खुशी का इजहार ईटीवी भारत से किया.

इतवारी से छिंदवाड़ा का ट्रेन सफर शुरू

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने ईटीवी भारत से कहां बसों में सफर करने काफी महंगा और सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं रहती थी. अब इस रूट के चालू हो जाने से काफी सुविधाएं बढ़ जाएगी और उन्हें बस के सफर से निजात मिल जाएगी.

Train journey from Itwari to Chhindwara starts
यात्री

यात्रियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि काफी समय से वहां ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, और जब ट्रेन का पहला सफर शुरू हुआ तो उन्होंने भी एक टिकट बुल करा ली. यात्रियों ने कहा कि वह सफर सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि यह सफर उनके लिए यादगार रहेगा.

Train journey from Itwari to Chhindwara starts
छिंदवाड़ा स्टेशन

पहली बार आई इस ट्रेन में करीब 250 यात्रियों ने सफर किया. इस दौरान रेलवे को लगभग 10, 615 रुपए की इनकम हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें नागपुर और छिंदवाड़ा के सफर के लिए परेशान हीं होना पड़ेगा.

छिंदवाड़ा। जिले को एक बड़ी सौगात मिली है. नागपुर के इतवारी से छिंदवाड़ा शहर तक चलने वाली ब्रॉडगेज पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत हो गई है. सोमवार को ट्रेन जैसे ही इतवारी से चलकर छिंदवाड़ा पहुंची तो स्थानीय लोग बड़े खुश नजर आए और अपनी खुशी का इजहार ईटीवी भारत से किया.

इतवारी से छिंदवाड़ा का ट्रेन सफर शुरू

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने ईटीवी भारत से कहां बसों में सफर करने काफी महंगा और सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं रहती थी. अब इस रूट के चालू हो जाने से काफी सुविधाएं बढ़ जाएगी और उन्हें बस के सफर से निजात मिल जाएगी.

Train journey from Itwari to Chhindwara starts
यात्री

यात्रियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि काफी समय से वहां ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, और जब ट्रेन का पहला सफर शुरू हुआ तो उन्होंने भी एक टिकट बुल करा ली. यात्रियों ने कहा कि वह सफर सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि यह सफर उनके लिए यादगार रहेगा.

Train journey from Itwari to Chhindwara starts
छिंदवाड़ा स्टेशन

पहली बार आई इस ट्रेन में करीब 250 यात्रियों ने सफर किया. इस दौरान रेलवे को लगभग 10, 615 रुपए की इनकम हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें नागपुर और छिंदवाड़ा के सफर के लिए परेशान हीं होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.