भोपाल। शिवराज सरकार में नए मंत्री बने सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत ने बयान दिया था कि कमलनाथ सरकार में किसी की नहीं सुनी जाती थी, मुख्यमंत्री शिवराज सबका ध्यान रखते हैं. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ये कहना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि कमलनाथ सरकार में जितनी सिंधिया समर्थकों की सुनी गई, इतनी किसी की नहीं सुनी गई. सभी महत्वपूर्ण विभाग सिंधिया समर्थकों के पास ही थे. ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. तीन-चार महीने में गिर जाएगी क्योंकि सभी बागी उपचुनाव में हार जाएंगे.
शर्मा ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हैं, वो घोषणावीर हैं. तमाम तरह की घोषणाएं इन्होंने कर डाली है कि किसानों का ये हो जाएगा, वो हो जाएगा. किसानों को फसल बेचने के लिए सिर्फ 6-8 मैसेज आ रहे हैं. वो पहुंच रहे हैं तो उनकी फसल भी नहीं खरीदी जा रही है.
कमलनाथ का जो काम करने का तरीका था, वो मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की स्थिति में लाने के लिए काम कर रहे थे. जनता उनसे खुश थी. पीठ में छुरा घोंपकर उनकी सरकार गिराई गई है, लेकिन ज्यादा दिन मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं चलेगी. तीन-चार महीने में सरकार गिर जाएगी, धोखा देने वाले सभी उपचुनाव हार जाएंगे.