भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश में एक बार फिर से बांटने की राजनीति शुरू कर दी है. धर्म भाषा और जाति के आधार पर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. कमलनाथ ने कहा कि इसको समझने और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कमलनाथ पीसीसी दफ्तर में सफाई कामगार मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
धार्मिक विभाजन एक शुरूआत: कमलनाथ ने कहा कि भाषा और समाज के आधार पर बांटने की राजनीति शुरू हो गई है. भाषा को लेकर तमिलनाडु में यह शुरू हो गया है. समाज में जो लोग भाईचारे से रहते हैं उनको बाँटने का काम बीजेपी ने शुरू कर दिया है. कमलनाथ ने गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि धार्मिक विभाजन तो अभी एक शुरुआत है, बीजेपी की यह राजनीति आगे और भी खतरनाक मोड़ लेगी, इस पर वक्त रहते ध्यान देने की जरूरत है. समाज को जाति के आधार पर बांटने और आरक्षण की मांग कर समाज के बीच बंटवारा करना उनका लक्ष्य है. भारतीय जनता पार्टी की इस राजनीति को लोगों को समझना होगा.
सच्चाई पहचानिए, भविष्य सुरक्षित रहेगा: कमलनाथ ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस तरह की राजनीति कर रही है. गुना में शिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपियों को भाजपा के लोगों का संरक्षण है. इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. कमलनाथ ने सफाई कामगार मजदूर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओँ से संवाद करते हुए कहा कि हम लोगों को भाजपा की इस तरह की राजनीति की सच्चाई को घर-घर और मोहल्ले मोहल्ले तक पहुंचाने का काम करना. उन्होंने कहा कि आम जनता को सच्चाई को पहचानना होगा तभी भविष्य सुरक्षित रहेगा.
चुनावों में वाल्मिकी समाज को मिले प्रतिनिधित्व: संवाद कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज को चुनाव में प्रतिनिधित्व देने की मांग भी उठी. वाल्मीकि समाज के जिला अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से निकाय चुनाव में समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की. जिसपर कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव सिंह ने वाल्मीकि समाज के जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि समाज के लोग शक्तिशाली और दमदार नेता सामने लाएं जिससे पार्टी उन्हें सिर्फ निकाय चुनाव में ही नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव में भी टिकट देगी.