भोपाल। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में दिग्विजय सिंह का नाम लगभग फाइनल हो गया है. दिग्विजय सिंह कल 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके प्रस्तावक के तौर पर दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह दिल्ली पहुंचने वाले हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने डॉ. गोविंद सिंह को दिल्ली जाने वाले पीसीसी मेंबर्स की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 12 विधायक डॉ. गोविंद सिंह के साथ दिल्ली रवाना होंगे.
पार्टी अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में गहमागहमी जारी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. आज गुरुवार सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली में दिग्विजय सिंह से मुलाकात की. पी चिदंबरम दिग्विजय सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच जोधपुर हाउस में मुलाकात हुई. यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. उधर केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.
12 विधायक दिल्ली पहुंचेंगे: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के करीब 12 विधायक दिल्ली जाएंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गोविंद सिंह को पीसीसी मेंबर्स की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली जाने वाले विधायकों में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, हिना कावरे, आरिफ मसूद, लखन घनघोरिया, लाखन सिंह सहित अन्य शामिल हैं.
दिग्विजय सिंह के अध्यक्ष बनने से पार्टी को फायदा: डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह को बहुत लंबा राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव रहा है. वे मध्य प्रदेश के 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहे. देश के लगभग सभी राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं. उनका राजनीतिक अनुभव बहुत पुराना है. जाहिर है उनके पार्टी अध्यक्ष बनने से पार्टी को काफी फायदा होगा. उधर बीजेपी नेताओं द्वारा दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार कहे जाने को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसी बात सिर्फ बीजेपी के कुछ छुट भैया नेता ही करते हैं. मुझे लगता है कि RSS की संस्कृति, बीजेपी नेताओं को इस तरह की ओछी बातें करना नहीं सिखाती. अगर उन्हें इस तरह के शब्दों का उपयोग करना RSS में सिखाया जा रहा है तो ऐसे संगठन को मेरा प्रणाम है.
(DR Govind Singh statement) (Congress President Election) (Govind Singh became proponent of Digvijay) (Govind Singh Will go to Delhi)