भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज के शिक्षक मंगलवार से हड़ताल पर रहेंगे. एरियर और सातवें वेतनमान की मांग को लेकर चिकित्सा शिक्षक हड़ताल पर जा रहे हैं. वहीं पहले दिन चिकित्सा शिक्षक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे. अगर इनकी मांग पूरी नहीं हुईं तो यह लगातार आंदोलन करते रहेंगे, और यह आंदोलन उग्र होता जाएगा. इनके समर्थन में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी हैं.
सातवें वेतनमान से वंचित हैं चिकित्सा शिक्षक: इस हड़ताल की शुरुआत गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से होगी. यहां के शिक्षक का कहना है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में सातवें वेतनमान और एरियर का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन गांधी मेडिकल कॉलेज को इससे वंचित रखा जा रहा है. इस मामले में ट्रेजरी ऑफिसर से हस्ताक्षर कराना होता है, लेकिन प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अभी तक यह काम नहीं किया है. शिक्षकों का कहना है कि इसके पीछे सरकार और उच्च अधिकारियों की विरोधी मानसिकता नजर आ रही है. इसी मांग को लेकर अब ये लगातार आंदोलन करेंगे.
मध्य प्रदेश : मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन पर जूनियर डॉक्टर्स ने वापस ली हड़ताल
चिकित्सा शिक्षा विभाग को लिखा पत्र: सातवें वेतनमान और एरियर के भुगतान को लेकर पिछले 8 महीनों से शिक्षक लगातार मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर अवगत करा रहे हैं, इसके बावजूद भी इनकी मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है. वहीं इस मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि अधिकारी अपने स्तर पर चिकित्सा शिक्षकों से बात कर रहे हैं. (Bhopal Teacher doctors protest) (Bhopal teacher demand 7th pay scale)