खरगोन। देश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए खरगोन को टॉप 10 में लाने के लिए जिला प्रशासन ने एक कार्यशाला आयोजित की, जिसमें नगरीय प्रशासन की अपर आयुक्त मनीषा सिंह भी शामिल हुईं. उन्होंने कार्यशाला को लेकर कहा कि स्वच्छ्ता में इंदौर सहित अन्य शहर टॉप में आए हैं. उसी तर्ज पर खरगोन को भी 10 में लाने का प्रयास किया जा रहा है.
खरगोन में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में वर्ष 2020 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियों की जानकारी दी गई. मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड़ ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से और जनता की सूझ-बूझ से खरगोन को टॉप 10 में लाया जाएगा. इसके लिए कार्यशाला में बारीकीयों को समझाने के लिए मास्टर ट्रेनर भी आए है.
वहीं भोपाल से आई अपर आयुक्त मनीषा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के बड़े शहरों में इंदौर ने टॉप किया था और अब खरगोन को भी टॉप 10 में की कोशिश की जा रही है.