भोपाल। राजधानी के नित्य सेवा संस्थान से लापता तीनों बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. फिलहाल इन्हें पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है. बता दें कि संस्थान में रहने वाले 10 साल के 3 बच्चे यहां से लापता हो गए थे, जिससे हड़कंप मच गया था.
वहीं दूसरी घटना में हबीबगंज थाना इलाके के अरेरा कॉलोनी में खाना बनाने का काम करने वाली एक 16 साल की नाबालिग लड़की और शाहजहांनाबाद थाने में 17 साल की एक नाबालिग के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है. एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि जो मामले सामने आ रहे हैं, उसमें कई नाबालिग अपनी मर्जी से घर से चले जाते हैं. वे किसी घटना के शिकार नहीं हुए होते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ही मामलों में आपराधिक संलिप्तता पाई जाती है, जब उनका अपहरण या अन्य कोई अपराध हो गया हो.