रतलाम। जिले में सांची दुग्ध संघ का शाखा प्रबंधक 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ है. आरोप है कि वाहनों के डीजल बिल पास करने के लिए शाखा प्रबंधक ने 10 हजार रुपये की मांग की थी. लोकायुक्त पुलिस उज्जैन मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
फरियादी सौरभ जैन दुग्ध संघ की रतलाम शाखा में अनुबंध पर वाहन चलाता है. डीजल बिल पास करने के एवज में शाखा प्रबंधक ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की मांग थी. सौरभ जैन ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.
10 दिनों में लोकायुक्त की टीम ने रतलाम में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान भी 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए थे. बावजूद इसके अघिकारी रिश्वत लेने से बाज नही आ रहे.