ETV Bharat / bharat

89 देशों में हो चुकी है ओमीक्रोन की पहचान, डेढ़ से तीन दिन में मामले हो जाते हैं दोगुने: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि 89 देशों में ओमीक्रोन (OMICRON) स्वरूप की पहचान की जा चुकी है और यह उन स्थानों पर डेल्टा (DELTA) स्वरूप की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार अधिक है. इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं.

WHO says Omicron has been identified in 89 countries, cases double in one and a half to three days
89 देशों में हो चुकी है ओमीक्रोन की पहचान, डेढ़ से तीन दिन में मामले हो जाते हैं दोगुने डब्ल्यूएचओ
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:17 AM IST

जेनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि 89 देशों में ओमीक्रोन (OMICRON) स्वरूप की पहचान की जा चुकी है और यह उन स्थानों पर डेल्टा (DELTA) स्वरूप की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार अधिक है. इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization ) ने शुक्रवार को अपनी 'एनहैंसिंग रेडिनेस फॉर ओमीक्रोन (बी.1.1.529): टेक्निकल ब्रीफ एंड प्रायोरिटी एक्शन्स फॉर मेंबर स्टेट्स' रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा उपलब्ध आंकड़ों को देखते हुए आशंका है कि ओमीक्रोन उन स्थानों पर डेल्टा से आगे निकल जाएगा, जहां सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार अधिक है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: न्यूयॉर्क में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले

रिपोर्ट में कहा गया है, '16 दिसंबर 2021 तक, डब्ल्यूएचओ के सभी छह क्षेत्रों में 89 देशों में ओमीक्रोन स्वरूप की पहचान की गई है. जैसे-जैसे अधिक डेटा उपलब्ध होगा, ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में वर्तमान समझ विकसित होती रहेगी.' विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि ओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता है. यह सामुदायिक प्रसार वाले देशों में डेल्टा स्वरूप की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है. डेढ़ से तीन दिन में इसके मामले दोगुने हो जाते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

जेनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि 89 देशों में ओमीक्रोन (OMICRON) स्वरूप की पहचान की जा चुकी है और यह उन स्थानों पर डेल्टा (DELTA) स्वरूप की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार अधिक है. इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization ) ने शुक्रवार को अपनी 'एनहैंसिंग रेडिनेस फॉर ओमीक्रोन (बी.1.1.529): टेक्निकल ब्रीफ एंड प्रायोरिटी एक्शन्स फॉर मेंबर स्टेट्स' रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा उपलब्ध आंकड़ों को देखते हुए आशंका है कि ओमीक्रोन उन स्थानों पर डेल्टा से आगे निकल जाएगा, जहां सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार अधिक है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: न्यूयॉर्क में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले

रिपोर्ट में कहा गया है, '16 दिसंबर 2021 तक, डब्ल्यूएचओ के सभी छह क्षेत्रों में 89 देशों में ओमीक्रोन स्वरूप की पहचान की गई है. जैसे-जैसे अधिक डेटा उपलब्ध होगा, ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में वर्तमान समझ विकसित होती रहेगी.' विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि ओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता है. यह सामुदायिक प्रसार वाले देशों में डेल्टा स्वरूप की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है. डेढ़ से तीन दिन में इसके मामले दोगुने हो जाते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.