ETV Bharat / bharat

ETV भारत से बोले फिल्म निर्देशक गौतम मेनन, 'यूनिक होगा बटुकम्मा गीत, एआर रहमान ने दिया म्यूजिक' - सद्दुला बटुकम्मा

तेलंगाना का प्रसिद्ध त्योहार सद्दुला बटुकम्मा को लेकर एक गीत बन रहा है. इस गीत को म्यजिक ऑक्सर पुरस्कार विजेता ए. आर. रहमान ने दिया है और जाने-माने निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन ने इस गाने का निर्देशन किया है.

गौतम मेनन
गौतम मेनन
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 8:47 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना का प्रसिद्ध त्योहार सद्दुला बटुकम्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने जा रही है. दरअसल, इस त्योहार पर ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान और जाने-माने निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन एक गीत बना रहे हैं. इस गीत में तेलंगाना की संस्कृतियों की झलक दिखाई गई है.

ऑस्कर पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध संगीत निर्देशक, ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान और जाने-माने निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन ने बटुकम्मा गीत को कंपोज और डायरेक्ट किया है. इस गीत तेलंगाना की आध्यात्मिकता और संस्कृति को दिखाया गया है.

इस गाने को एक प्रमुख गायक ने गाया है. इस गाने का वीडियो यादाद्री भुवनगरी जिले के भूदान पोचमपल्ली गांव में शूट किया गया है. गौरतलब है कि बटुकम्मा त्योहार छह अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले यह गाना रिलीज हो जाएगा. इस गाना को अन्य भाषाओं में रिजील किया जाएगा. इस गाने को लेकर ईटीवी भारत ने निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन से खास बातचीत की.

सद्दुला बटुकम्मा त्योहार पर इससे पहले भी गाने बने हैं, आपके गीत और पिछले गीतों में क्या अंतर होगा. इस पर गौतम वासुदेव मेनन ने कहा कि मैंने बटुकम्मा के लिए गाना बनाया है. इस गीत के म्यूजिक को ए.आर. रहमान ने कंपोज्ड किया है. इसलिए इस आने की म्यूजिक अन्य गानों से भिन्न होगी.

ईटीवी भारत ने की फिल्म निर्देशक गौतम मेनन से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि जब हम गाने की शूटिंग कर रहे थे तो सभी ने खूब एन्जॉय किया. मैंने गीत को सौंदर्यपूर्ण तरीके (aesthetic way) से दिया है. इस गीत में युवा लड़कियों के दृष्टिकोण को दिखाया गया है. इस गाने की अवधि साढ़े चार मिनट होगी. एक बात यह है कि इस फिल्म में महिला किरदार भी है. मेरे गीत मेरे जीवन में बहुत मायने रखते हैं. यह गीत भी पूरी तरह से नारीत्व (womanhood) के बारे में है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली : शाहीन बाग में मदरसे पर ATS का छापा

इस क्षेत्रीय गीत में इंडस्ट्री में बड़े नाम क्यों आए? क्योंकि यह केवल एक क्षेत्र का त्योहार है. उत्तर भारत और अन्य जगहों पर इस त्योहार नहीं मनाते हैं? आप किन बिंदुओं को लोगों के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं?

इस पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बात नहीं है. हम कभी नहीं सोचते कि हम सितारे और बड़ी हस्तियां हैं. मेरे जुनून के रूप में .. मैंने इस गाने को फिल्माया. पहले मैंने केरल और पंजाब जैसी अन्य परंपराओं में फिल्में या गाने बनाए है. यह बथुकम्मा गीत बहुत ही यूनिक होगा, क्योंकि इस गीत को ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है और इस तीन की तेलंगाना की संस्कृति की एक दर्शन झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी.

गौरतलब है कि तेलंगाना में 'बटुकम्मा' पुष्प त्योहार बड़े ही भव्य रूप से मनाया जाता है.

हैदराबाद : तेलंगाना का प्रसिद्ध त्योहार सद्दुला बटुकम्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने जा रही है. दरअसल, इस त्योहार पर ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान और जाने-माने निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन एक गीत बना रहे हैं. इस गीत में तेलंगाना की संस्कृतियों की झलक दिखाई गई है.

ऑस्कर पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध संगीत निर्देशक, ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान और जाने-माने निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन ने बटुकम्मा गीत को कंपोज और डायरेक्ट किया है. इस गीत तेलंगाना की आध्यात्मिकता और संस्कृति को दिखाया गया है.

इस गाने को एक प्रमुख गायक ने गाया है. इस गाने का वीडियो यादाद्री भुवनगरी जिले के भूदान पोचमपल्ली गांव में शूट किया गया है. गौरतलब है कि बटुकम्मा त्योहार छह अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले यह गाना रिलीज हो जाएगा. इस गाना को अन्य भाषाओं में रिजील किया जाएगा. इस गाने को लेकर ईटीवी भारत ने निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन से खास बातचीत की.

सद्दुला बटुकम्मा त्योहार पर इससे पहले भी गाने बने हैं, आपके गीत और पिछले गीतों में क्या अंतर होगा. इस पर गौतम वासुदेव मेनन ने कहा कि मैंने बटुकम्मा के लिए गाना बनाया है. इस गीत के म्यूजिक को ए.आर. रहमान ने कंपोज्ड किया है. इसलिए इस आने की म्यूजिक अन्य गानों से भिन्न होगी.

ईटीवी भारत ने की फिल्म निर्देशक गौतम मेनन से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि जब हम गाने की शूटिंग कर रहे थे तो सभी ने खूब एन्जॉय किया. मैंने गीत को सौंदर्यपूर्ण तरीके (aesthetic way) से दिया है. इस गीत में युवा लड़कियों के दृष्टिकोण को दिखाया गया है. इस गाने की अवधि साढ़े चार मिनट होगी. एक बात यह है कि इस फिल्म में महिला किरदार भी है. मेरे गीत मेरे जीवन में बहुत मायने रखते हैं. यह गीत भी पूरी तरह से नारीत्व (womanhood) के बारे में है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली : शाहीन बाग में मदरसे पर ATS का छापा

इस क्षेत्रीय गीत में इंडस्ट्री में बड़े नाम क्यों आए? क्योंकि यह केवल एक क्षेत्र का त्योहार है. उत्तर भारत और अन्य जगहों पर इस त्योहार नहीं मनाते हैं? आप किन बिंदुओं को लोगों के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं?

इस पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बात नहीं है. हम कभी नहीं सोचते कि हम सितारे और बड़ी हस्तियां हैं. मेरे जुनून के रूप में .. मैंने इस गाने को फिल्माया. पहले मैंने केरल और पंजाब जैसी अन्य परंपराओं में फिल्में या गाने बनाए है. यह बथुकम्मा गीत बहुत ही यूनिक होगा, क्योंकि इस गीत को ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है और इस तीन की तेलंगाना की संस्कृति की एक दर्शन झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी.

गौरतलब है कि तेलंगाना में 'बटुकम्मा' पुष्प त्योहार बड़े ही भव्य रूप से मनाया जाता है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.