चाईबासाः आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो ने सोमवार को चक्रधरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. सुदेश महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा इस बार गांव की सरकार बनना निश्चित है. सुदेश ने कहा कि उन्होंने चक्रधरपुर का एक-एक गांव स्वराज स्वाभिमान यात्रा के दौरान घुमा है और ग्रामीणों का प्यार हमेशा पार्टी के पक्ष में रहा है.
यह भी पढ़ें- चुनाव को लेकर सुदेश महतो कर रहे अथक जनसभा, कहा- झूठ और लूट की पार्टी है JMM
राम- लक्ष्मण का युद्ध
सुदेश महतो ने इस दौरान कहा कि जैसे ही राम लाल मुंडा का नाम चक्रधरपुर सीट के प्रत्याशी के रूप में प्रस्तावित किया गया, उसके बाद सहयोगी पार्टी का स्वभाव बदल गया उनकी भाषा बदल गई. उन्होंने कहा कि अगर आजसू की सरकार बनती है तो बेटी-बेटा स्नातक उत्तीर्ण करेंगे तो सरकार 2100 रुपये घर पहुंचाया जाएगा, ताकि आगे नौकरी की तैयारी करेगी.
उन्होंने कहा कि पिछड़ा परिवार जो 19 साल तक समस्याओं से जूझ रहा रहा है उन परिवारों को लाभ मिलेगा. पहला कैबिनेट 27 प्रतिशत आरक्षण एसटी को, 32 प्रतिशत आरक्षण करने का तैयारी हमनें किया है. उन्होंने कहा कि यह झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरह काल्पनिक नहीं है जेएमएम नकल करने जानते हैं लेकिन नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है. इसी सरकार से मैंने आग्रह किया था कि जो आपका निर्णय है वही हमें दे दो हम यही चाहते हैं. यह निर्णय हमने अर्जुन मुंडा के साथ लिया था, लेकिन सरकार ने यह निर्णय स्वीकार नहीं किया.
भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए सुदेश ने कहा कि लक्ष्मण गिलुवा जो खुद प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं उन्हें जीताने के लिए बीजेपी के केंद्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह को और मुख्यमंत्री रघुवर दास को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैदान में उतरना पड़ा. ऐसे में भाजपा की स्थिति का पता चल जाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि टोकलो को प्रखंड बनाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि अगले बार वोट लेने के बाद बनाएंगे.