चाईबासा: जिला पुलिस और और सीआरपीएफ (CRPF) 60 बटालियन के जवानों ने रविवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 40-40 किलोग्राम के पाइप बम और एक 20 किलोग्राम का बम भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा: नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, घटनास्थल पर छोड़े पोस्टर-बैनर, कई ट्रेनें रद्द
चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टोकलो थाना (Tokalo police station) क्षेत्र के केरा से पदमपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित सुरबुरा पुलिया के पास आईडी बम लगाया गया था. इस सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और तीन बम बरामद किए. सीआरपीएफ के बीडीएस टीम ने तीनों जिंदा बम को नष्ट कर दिया.
नष्ट किया गया बरामद बम
बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों की ओर से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सुरबुरा पुलिया में आईडी बम लगाया था. चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन के संयुक्त दल की ओर से छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के बीडीएस टीम के सुरक्षा एसओपी का पालन करते हुए कार्रवाई की और 40-40 किलोग्राम के दो पाइप बम और एक 20 किलोग्राम का बम बरामद किया जिसे बीडीएस की टीम ने विधिवत उसी स्थान पर नष्ट कर दिया.
टोकलो थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी
इस संबंध में टोकलो थाना में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पोड़ाहाट और टोकलो क्षेत्र में आए दिन नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी बम लगाते रहे हैं. लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने में अक्सर कामयाब रहे हैं.