ETV Bharat / state

सरायकेला : ग्रामीण भागों में मवेशी चोर गिरोह का आतंक, ग्रामीणों ने 2 को पकड़ा - लॉकडाउन में मवेशी चोर सक्रिय

कोरना महामारी के चलते राज्य में लॉकडाउन लगा है. चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा. ऐसे में ग्रामीण भागों में मवेशी चोर गिरोह इसका लाभ उठाकर मवेशी चुराने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 1:38 PM IST

सरायकेला : राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर लॉकडाउन जारी है. लोग अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं. लिहाजा सड़कें देर शाम सूनी पड़ जाती हैं और लोगों का आवागमन भी कम हो जाता है.

ग्रामीण भागों में मवेशी चोर गिरोह का आतंक

इधर इस लॉ डाउन में चोरों ने भी अपना कारनाम दिखाना शुरू कर दिया है. शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अब चोर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने कारनामे उजागर कर रहे हैं.

लॉकडाउन में सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली के ग्रामीण क्षेत्र में चोरों का कहर देखने को मिला, जहां लॉकडाउन में सन्नाटा पाकर चोरों ने दो अलग-अलग घरों में बंधे मवेशियों को चुरा लिया. लेकिन स्थानीय मवेशी पालक और ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से मामले में शामिल दो चोरों को मौके से धर दबोचा गया.

जबकि इस गिरोह में शामिल अन्य दो चोर भागने में सफल रहे हैं. बताया जाता है कि कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नवी मांझी के घर देर रात चोरों ने धावा बोलते हुए घर में बंधे मवेशियों को अपने साथ ले गए.

यह भी पढ़ेंः चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे कार सवार

इधर लॉकडाउन के दौरान सन्नाटे में मवेशियों द्वारा आहट किए जाने के बाद ग्रामीण सजग हुए और चोरों को खदेड़ा जिसमें दो मौके से पकड़े गए और दो फरार हुए.

पकड़े गए चोरों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. मवेशी चोरों का आतंक यहीं नहीं रुका. चोरो में स्थानीय नित्यानंद कुंभकार के घर में ताला तोड़ 2 मवेशी चुरा ले गए. यहां भी घरवालों ने आहट पाकर चोरों को खदेड़ दिया.

ग्रामीण कर रहे हैं पुलिस गश्ती की मांग

कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में देर शाम पूरी तरह सन्नाटा पसर जा रहा है, जिसका फायदा इन चोर गिरोह द्वारा जबरदस्त तरीके से उठाया जा रहा है. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की गश्त तेज की जाए, ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके.

सरायकेला : राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर लॉकडाउन जारी है. लोग अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं. लिहाजा सड़कें देर शाम सूनी पड़ जाती हैं और लोगों का आवागमन भी कम हो जाता है.

ग्रामीण भागों में मवेशी चोर गिरोह का आतंक

इधर इस लॉ डाउन में चोरों ने भी अपना कारनाम दिखाना शुरू कर दिया है. शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अब चोर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने कारनामे उजागर कर रहे हैं.

लॉकडाउन में सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली के ग्रामीण क्षेत्र में चोरों का कहर देखने को मिला, जहां लॉकडाउन में सन्नाटा पाकर चोरों ने दो अलग-अलग घरों में बंधे मवेशियों को चुरा लिया. लेकिन स्थानीय मवेशी पालक और ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से मामले में शामिल दो चोरों को मौके से धर दबोचा गया.

जबकि इस गिरोह में शामिल अन्य दो चोर भागने में सफल रहे हैं. बताया जाता है कि कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नवी मांझी के घर देर रात चोरों ने धावा बोलते हुए घर में बंधे मवेशियों को अपने साथ ले गए.

यह भी पढ़ेंः चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे कार सवार

इधर लॉकडाउन के दौरान सन्नाटे में मवेशियों द्वारा आहट किए जाने के बाद ग्रामीण सजग हुए और चोरों को खदेड़ा जिसमें दो मौके से पकड़े गए और दो फरार हुए.

पकड़े गए चोरों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. मवेशी चोरों का आतंक यहीं नहीं रुका. चोरो में स्थानीय नित्यानंद कुंभकार के घर में ताला तोड़ 2 मवेशी चुरा ले गए. यहां भी घरवालों ने आहट पाकर चोरों को खदेड़ दिया.

ग्रामीण कर रहे हैं पुलिस गश्ती की मांग

कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में देर शाम पूरी तरह सन्नाटा पसर जा रहा है, जिसका फायदा इन चोर गिरोह द्वारा जबरदस्त तरीके से उठाया जा रहा है. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की गश्त तेज की जाए, ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.