साहिबगंज: ठंड बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन हरकत में आ चुका है. एक भी असहाय गरीब आदमी को ठंड से ठिठुरना ना पड़े इसके लिए उपायुक्त ने आज रात को दहला मोहल्ला के झोपड़पट्टी में घूम-घूम कर कंबल बांटा है. इसके अलावा चौक चौराहों पर ठंड से बचने के लिए आग की व्यवस्था की. साथ ही कड़ाके की ठंड से बचने का दिया संदेश.
स्टेशन परिसर में भी उपायुक्त ने घूम घूम कर असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने का काम किया ताकि जिला में लगातार कड़ाके की ठंड और शीतलहरी से राहत मिल सके. जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहरी चल रही है.
ये भी पढ़ें- दुमका बासुकिनाथ मंदिर मे करंट से एक की मौत, 4 घायल
गौरतलब है कि इस ठंड का असर उन गरीब असहाय और दिव्यांग पर पड़ता है जो चौक चौराहों और स्टेशन पर सोते हैं. इनके पास ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ा नहीं है लेकिन जिला प्रशासन के इस कंबल वितरण से इनको राहत मिल रही है.
पढ़ें- नये साल के जश्न में बारिश ने डाला खलल, लोगों में मायूसी
निश्चित रूप से जिला प्रशासन का यह पहल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उपायुक्त ने अपने हर प्रखंड में कंबल मुहैया करा दिया है ताकि पंचायत स्तर पर भी जरूरतमंद लोगों को बीच कंबल दिया जा सके.