रांची: जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के अमर चौक के पास एक विवादित जमीन को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक 15 वर्ष की बच्ची का सिर फोड़ दिया गया, जबकि एक युवती के सिर का बाल उखाड़ दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
क्या है मामला
इस मारपीट की वजह केवल ढ़ाई डिसमिल विवादित जमीन है. पीड़ित आरती देवी के अनुसार उनके अपने रिश्तेदारों के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. संबंधित जमीन पर धारा 144 लगा हुआ है. बावजूद इसके उसमें काम चल रहा था. आरती देवी के बयान पर पुलिस ने काम को रुकवा दिया है. काम रुकने के बाद गुस्साएं रिश्तेदार उनके घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान पीड़िता की बेटी सलोनी के सिर के बाल नोच लिए. वहीं, उसी वक्त उसकी दूसरी बेटी जाह्नवी स्कूल से घर लौट रही थी जिसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें-रांची के अनाथ आश्रम से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
मारपीट की सूचना मिलते ही चुटिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा मिले लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. उसी के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.