ETV Bharat / state

जमीन विवाद के बाद घर में घुस छात्रा से मारपीट, युवती के उखाड़े बाल

रांची में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक 15 वर्ष की बच्ची का सिर फोड़ दिया गया, जबकि एक युवती के सिर का बाल उखाड़ दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज में मिला मारपीट का वीडियो
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 6:05 PM IST

रांची: जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के अमर चौक के पास एक विवादित जमीन को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक 15 वर्ष की बच्ची का सिर फोड़ दिया गया, जबकि एक युवती के सिर का बाल उखाड़ दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

क्या है मामला
इस मारपीट की वजह केवल ढ़ाई डिसमिल विवादित जमीन है. पीड़ित आरती देवी के अनुसार उनके अपने रिश्तेदारों के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. संबंधित जमीन पर धारा 144 लगा हुआ है. बावजूद इसके उसमें काम चल रहा था. आरती देवी के बयान पर पुलिस ने काम को रुकवा दिया है. काम रुकने के बाद गुस्साएं रिश्तेदार उनके घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान पीड़िता की बेटी सलोनी के सिर के बाल नोच लिए. वहीं, उसी वक्त उसकी दूसरी बेटी जाह्नवी स्कूल से घर लौट रही थी जिसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें-रांची के अनाथ आश्रम से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
मारपीट की सूचना मिलते ही चुटिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा मिले लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. उसी के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रांची: जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के अमर चौक के पास एक विवादित जमीन को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक 15 वर्ष की बच्ची का सिर फोड़ दिया गया, जबकि एक युवती के सिर का बाल उखाड़ दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

क्या है मामला
इस मारपीट की वजह केवल ढ़ाई डिसमिल विवादित जमीन है. पीड़ित आरती देवी के अनुसार उनके अपने रिश्तेदारों के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. संबंधित जमीन पर धारा 144 लगा हुआ है. बावजूद इसके उसमें काम चल रहा था. आरती देवी के बयान पर पुलिस ने काम को रुकवा दिया है. काम रुकने के बाद गुस्साएं रिश्तेदार उनके घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान पीड़िता की बेटी सलोनी के सिर के बाल नोच लिए. वहीं, उसी वक्त उसकी दूसरी बेटी जाह्नवी स्कूल से घर लौट रही थी जिसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें-रांची के अनाथ आश्रम से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस
मारपीट की सूचना मिलते ही चुटिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा मिले लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. उसी के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अमर चौक के पास एक विवादित जमीन को लेकर जमकर मारपीट की गई। एक 15 वर्ष की बच्ची का सिर फोड़ दिया गया। जबकि एक युवती का बाल उखाड़ दिया। इसे लेकर आरती देवी ने चुटिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।


क्या है मामला
इस मारपीट की वजह ढाई डिसमिल विवादित जमीन है।पीड़ित आरती देवी के अनुसार उनके गोतिया के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। संबंधित जमीन पर धारा 144 लगा है हुआ है।इसके बावजूद उसमे काम चल रहा था।आरती देवी ने पुलिस को पूरी जानकारी दी ,जिसके  पुलिस ने काम रुकवा दिया। आरती के अनुसार काम रुकवाने के बाद कविता देवी, उनका बेटा निखिल, हेमा देवी, चंद्रमा देवी उनके घर में घुस गए और मारपीट करने लगे ।इस दौरान उनकी बेटी सलोनी और जानवी के साथ मारपीट की गई। मारपीट में सलोनी केसर के बाल नोच ले गए वहीं जानवी उसी वक्त स्कूल से घर लौट रही थी जिसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया गया। इस दौरान सभी ने यह धमकी भी दी कि वे जमीन पर अपना दावा छोड़ दे नहीं तो अब जान जाएगी।

पुलिस जांच में जुटी
मारपीट की सूचना मिलने पर चुटिया थाने के पुलिस मौके पर पहुंची ।लेकिन तब तक मारपीट करने वाले लोग वहां से फरार हो चुके थे । इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा मिले लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने देखा है ताकि उसे सबूत में शामिल किया जा सके और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी हो।
Body:1Conclusion:2
Last Updated : Aug 8, 2019, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.