रांचीः राजधानी के बेड़ो थाना के बगल में स्थित प्राचीर महादानी मंदिर परिसर चोरी का मामले सामने आया है. चोरों ने 3 दान पेटियों में से 2 दान पेटी का ताला तोड़कर रुपए चुरा कर ले गये. घटना मंगलवार रात की है. सुबह जब मंदिर के पुजारी अशोक पंडा मंदिर पहुंचे को वहां का दृष्य देखकर दंग रह गए. .इसके बाद मंदिर परिसर में कुटिया बनाकर रह रहे बजरंगी बाबा द्वारा घटना की जानकारी महादानी सत्संग समिति अध्यक्ष हरखनाथ महतो को दी गई.
वहीं घटना पर पुजारी अशोक पंडा ने बताया कि वे अपने पुत्र के साथ प्रातः जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर में अंधियारा है. बिजली की एमसीबी स्विच गिरा हुआ है. जब स्विच ऑन किया तो देखा कि मंदिर परिसर में रखी 3 दान पेटी में 2 दान पेटियों का ताला टूटा हुआ है और पेटी का पैसा गायब है. चोर सभी पैसे ले गए.
यह भी पढ़ेंः दुमकाः ट्रक लूट मामले का मास्टर माइंड गिरफ्तार, मछली व्यवसायी से 20 लाख रुपए की हुई थी लूट
वहीं, उन्होंने बताया कि दान पेटी जनवरी माह से नहीं खोली गई थी. दान पेटी में हजारों रुपये रहने की बात कही गई. इधर दान पेटी तोड़कर पैसे चुराने की घटना को समिति के अध्यक्ष ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले चोरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. इधर घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूर्व में भी दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.