ETV Bharat / state

सरफराज की धाकड़ रिपोर्टिंग से खुश होकर सोनू सूद ने की मदद, पटना के स्कूल में करवाया एडमिशन - वायरल ब्वॉय सरफराज

सोनू सूद कोरोना काल से ही लोगों की मदद करते आ रहे हैं. अब वे गोड्डा के स्कूल से रिपोर्टिंग करने वाले वायरल ब्वॉय सरफराज की मदद के वादे को पूरा किया है (Sonu Sood helped viral boy Sarfaraz). उन्होंने सरफराज का एडमिशन पटना के स्कूल में करवा दिया है.

Sonu Sood helped viral boy Sarfaraz
Sonu Sood helped viral boy Sarfaraz
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 6:38 PM IST

गोड्डा: पिछले दिनों गोड्डा के महगामा प्रखंड के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदइंतजामी का पोल खोलते हुए सरफराज नाम के बच्चे ने रिपोर्टिंग की थी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब सोनू सूद उस बच्चे की सुध ली और अपना वादा पूरा किया (Sonu Sood helped viral boy Sarfaraz). सरफराज अब पटना के ज्ञानस्थली में पढ़ेगा.


ये भी पढ़ें: नन्हे पत्रकार सरफराज की पोल खोल रिपोर्टिंग! स्कूल की बदहाली का वीडियो वायरल

फिल्म एक्टर सोनू सूद मुश्किल में घिरे आम लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं. कोरोना काल में उन्होंने लाखों लोगों की मदद की थी. उनकी ये मदद अब भी जारी है. लोग उनसे सोशल मीडिया पर या फोन से संपर्क कर मदद मांगते हैं और सोनू सूद ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हैं. अब उन्होंने झारखंड के गोड्डा जिले के उस बच्चे की मदद की है जिसका वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस बच्चे का नाम सरफराज है. सरफराज ने गोड्डा के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदइंतजामी को दिखाते हुए प्लास्टिक की बोतल को सांकेतिक रूप से माइक बना कर शानदार रिपोर्टिंग की थी.

महज 12 साल के सरफराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सरफराज के पिता नहीं हैं और वही घर की माली हालत अच्छी नहीं है. लेकिन उसकी काबिलियत देखकर फिल्म एक्टर सोून सूद ने वादा किया था कि वे सरफराज की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे. अब सोनू सूद ने अपना वादा पूरा किया है. वादे के मुताबिक सोनू सूद की टीम ने सरफराज के घर का जायजा लिया और फिर उसे अपने पटना ले गयी. जहां उसका नामांकन ज्ञानस्थली हाईस्कूल में करवा दिया गया. सोनू सूद इस मानवीय पहल की लोग खयब तारीफ कर रहे हैं.

गोड्डा जिले के महगामा के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदहाली का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी सरफराज को फोन कर उसकी हौसलाअफजाई की थी. जगरनाथ महतो ने सरफराज को फोन किया और स्कूल का हाल भी जाना था. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने सहायक अध्यापकों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी. स्कूल में लापरवाही के कारण शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस मामले को गंभीरता से लिया और स्कूल के दो सहायक अध्यापक मो. तमीजुद्दीन और मो. रफीक को बर्खास्त कर दिया. वहीं, बीईओ हरि प्रसाद ठाकुर ने विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करने का निर्देश दिया गया था.

गोड्डा: पिछले दिनों गोड्डा के महगामा प्रखंड के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदइंतजामी का पोल खोलते हुए सरफराज नाम के बच्चे ने रिपोर्टिंग की थी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब सोनू सूद उस बच्चे की सुध ली और अपना वादा पूरा किया (Sonu Sood helped viral boy Sarfaraz). सरफराज अब पटना के ज्ञानस्थली में पढ़ेगा.


ये भी पढ़ें: नन्हे पत्रकार सरफराज की पोल खोल रिपोर्टिंग! स्कूल की बदहाली का वीडियो वायरल

फिल्म एक्टर सोनू सूद मुश्किल में घिरे आम लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं. कोरोना काल में उन्होंने लाखों लोगों की मदद की थी. उनकी ये मदद अब भी जारी है. लोग उनसे सोशल मीडिया पर या फोन से संपर्क कर मदद मांगते हैं और सोनू सूद ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हैं. अब उन्होंने झारखंड के गोड्डा जिले के उस बच्चे की मदद की है जिसका वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस बच्चे का नाम सरफराज है. सरफराज ने गोड्डा के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदइंतजामी को दिखाते हुए प्लास्टिक की बोतल को सांकेतिक रूप से माइक बना कर शानदार रिपोर्टिंग की थी.

महज 12 साल के सरफराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सरफराज के पिता नहीं हैं और वही घर की माली हालत अच्छी नहीं है. लेकिन उसकी काबिलियत देखकर फिल्म एक्टर सोून सूद ने वादा किया था कि वे सरफराज की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे. अब सोनू सूद ने अपना वादा पूरा किया है. वादे के मुताबिक सोनू सूद की टीम ने सरफराज के घर का जायजा लिया और फिर उसे अपने पटना ले गयी. जहां उसका नामांकन ज्ञानस्थली हाईस्कूल में करवा दिया गया. सोनू सूद इस मानवीय पहल की लोग खयब तारीफ कर रहे हैं.

गोड्डा जिले के महगामा के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदहाली का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी सरफराज को फोन कर उसकी हौसलाअफजाई की थी. जगरनाथ महतो ने सरफराज को फोन किया और स्कूल का हाल भी जाना था. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने सहायक अध्यापकों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी. स्कूल में लापरवाही के कारण शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस मामले को गंभीरता से लिया और स्कूल के दो सहायक अध्यापक मो. तमीजुद्दीन और मो. रफीक को बर्खास्त कर दिया. वहीं, बीईओ हरि प्रसाद ठाकुर ने विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करने का निर्देश दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.