रांचीः होली का रंग भले ही फीका हो गया हो लेकिन अभी लोकसभा चुनाव का उत्साह चरम पर है. झारखंड में महागठबंधन के साथ चुनावी महा दंगल को लेकर अभी तक सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा हुआ है. इसी बीच आरजेडी ने चतरा और पलामू जैसे 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का दावा ठोका है.
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार की मानें तो चतरा और पलामू राष्ट्रीय जनता दल का परंपरागत सीट रही है. हमेशा से ही राष्ट्रीय जनता दल इन 2 सीटों पर अपने जनाधार के साथ जीतते आई है. पिछले एक दो चुनाव के छोड़ दे तो यह दोनों सीटें आरजेडी के खाते में ही रहती आई है. ऐसे में इन दोनों सीटों पर आरजेडी अपनी प्रत्याशी उतारेगी.
ये भी पढ़ें-चतरा में दो गुटों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन युवक घायल, 2 की हालात गंभीर
उन्होंने बताया कि इन दोनों सीटों पर पार्टी के नेता तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिए झारखंड भी आएंगे. अभी बिहार में बड़ा क्षेत्र है इसलिए वहां पर पार्टी का कैंपेनिंग और प्रचार प्रसार चल रहा है. चतरा और पलामू 2 सीटों पर आरजेडी अपनी पूरी तैयारी के साथ प्रत्याशी उतारेगी. इन दोनों सीटों पर आरजेडी का जनाधार रहा है ऐसे में इन दोनों सीटों पर आरजेडी हर परिस्थिति में अपने प्रत्याशी उतारेगी और निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव में दो सीटे आरजेडी के खाते में आएंगे.