रांची: होल्डिंग टैक्स को लेकर रांची नगर निगम के राजस्व शाखा ने 16 डिफॉल्टर्स को नोटिस जारी किया है. इनके पास कुल 2 करोड़ 92 लाख 43 हजार 945 रुपए की होल्डिंग की राशि बकाया है. इस नोटिस में होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए 1 सप्ताह की मोहलत दी गई है. अगर 1 सप्ताह के अंदर बकाया राशि जमा नहीं होती है, तो रांची नगर निगम कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढे़ं: स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस होगी फायदेमंद, निवेश के लिए इच्छुक कई उद्योगपति आएंगे झारखंड: CM हेमंत सोरेन
इन्हें मिला है नोटिस
- मेसर्स रांची क्लब लिमिटेड, मेन रोड रांची-3482 773 रुपए
- मेसर्स लिसी आर्य ज्ञान प्रकाश समिति- 16 17 879 रुपए
- मेसर्स के एन नर्सरिया प्राइवेट लिमिटेड- 1149 668 रुपए
- प्रणामी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड- 5438 98 रुपए
- मेसर्स सेवन डे मिशन हॉस्पिटल- 2119 791 रुपए
- गणेश प्रसाद जलन मेमोरियल ट्रस्ट- 55 68473 रुपए
- आशा गुप्ता -59 7828 रुपए
- शोभा कुमारी- 1188 971 रुपए
- रौशन कुमार सुरीन - 1085 7334 रुपए
- मेसर्स संत बरनबास हॉस्पिटल -50 66 66 रुपए
- बीरेंद्र कुमार, मेन रोड- 37 5209 रुपए
- बीरेंद्र कुमार, पिस्का मोड़- 75 198 रुपए
- कलावती देवी, पिस्का मोड़- 14 1771 रुपए
- गीता देवी- 7255 19 रुपए
- त्रिलोचन सिंह- 1262 81 रुपए
- बसंती देवी- 16 6686 रुपए
होल्डिंग के डिफॉल्टर्स में सबसे अधिक होल्डिंग की बकाया राशि रोशन कुमार सुरीन की है, जो 10,85,7334 है, जबकि इस लिस्ट में प्रतिष्ठित क्लबों में शामिल रांची क्लब, दो हॉस्पिटल्स, एक ट्रस्ट, बिल्डर्स, एक समिति और कुछ लोग शामिल हैं. कहीं ना कहीं यह भारी-भरकम होल्डिंग की बकाया राशि है, जिसके भुगतान से रांची नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी.