रांची: रेल डाक सेवा में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग अबतक पूरी नहीं हो पाई है. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं.
आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मचारी नौकरी खो देने के डर से कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं, जबकि कैमरे के पीछे सभी कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. डाक सेवा में कार्यरत अधिकारियों ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि विरोध प्रदर्शन कई महीनों से चल रहा है, पिछले विरोध प्रदर्शन में कुछ कर्मचारियों ने कैमरे के सामने अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.
इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि मामला गंभीर है, जल्द इस पर विचार किया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले को लेकर डीआरएम वी के गुप्ता ने यह कहते हुए टाल दिया कि उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है.
दरअसल, रेल डाक सेवा के तहत लगभग 520 आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं. सभी कर्मचारी वर्षों से रांची रेल डाक सेवा में कार्यरत हैं, लेकिन इन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अब तक ना तो आईकार्ड दिया गया है और ना ही निर्धारित वेतनमान.