रांचीः लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. लोहरदगा लोकसभा सीट के रांची जिले में पड़ने वाली 429 बूथों के लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर ली है. 4 आइपीएस, 12 डीएसपी सहित 3 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 13 जोनल मजिस्ट्रेट, 55 मजिस्ट्रेटों की भी प्रतिनियुक्ति हुई है. साथ ही रैफ के जवानों को अतिरिक्त रखा गया है.
हाई अलर्ट पर पुलिस
मतदान के दौरान डीसी - एसएसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटिरिंग करेंगे. वहीं, वरीय प्रभारी में ग्रामीण एसपी, डीडीसी और एसडीओ रहेंगे. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के रांची जिले में पड़ने वाला अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. जहां सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होगी. हालांकि पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात कर दिया है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को होने वाले लोहरदगा क्षेत्र का चुनाव मॉक ड्रिल के जैसा है. वहीं, 6 मई को रांची लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव की भी तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पलामू: 18 लाख मतदाता 19 प्रत्याशियों का करेंगे भाग्य का फैसला, जमीन से लेकर हवा तक निगरानी
सुरक्षा के लिए बनाए गए मिनी कंट्रोल रूम
सुरक्षा के मद्देनजर इटकी, नगड़ी, बेड़ो और मांडर में मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम से इलाके के सभी पोलिंग बूथ को कनेक्ट कर दिया गया है. वहीं, पूरे इलाके में 22 चेक पोस्ट लगाये गए हैं. झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ को नक्सल इलाको में लगातार सर्च अभियान के लिए लगाया गया है.