रांची: राजधानी रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पिछले कई दिनों से चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का समापन हो गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रामगढ़ और ईस्ट सिंहभूम के बीच खेला गया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- राजभवन के सामने सरकार के खिलाफ बीजेपी का हवन, सभी मोर्चे पर बताया फ्लॉप
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 के समापन समारोह का आयोजन बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में किया गया. इस टूर्नामेंट में पूर्वी सिंहभूम की महिला टीम और पुरुष वर्ग में भी ईस्ट सिंहभूम की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी है. सीएम ने कहा कि एक महीने से यह खेल पूरे राज्य में आयोजित हुए हैं. 15 नवंबर से इसका आयोजन चल रहा था. खिलाड़ी खेल का हुनर लगातार दिखा रहे हैं. झारखंड के खेल और खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन बेहतर साबित होगा. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 3 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदान किया. वहीं उप विजेता टीम को ट्रॉफी और दो लाख का चेक दिया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है. खेल से जुड़ी तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. गांव, प्रखंड, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के खिलाड़ी अपना लोहा मनवा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय पटल पर झारखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है.