रांची: झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे दो दिनों के दौरे पर रांची आए हैं (Avinash Pandey on Ranchi visit). यहां वे संगठन को मजबूत करने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि दो दिनों के दौरे पर राज्य भर में जितने भी प्रखंड हैं, वहां पर प्रखंड अध्यक्ष को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि ग्रामीण स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी का देवघर दौरा, नेताओं के साथ करेंगे बैठक
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर क्या कहते हैं प्रदेश प्रभारी: उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि फिलहाल पूरे देश की नजर भारत जोड़ो यात्रा पर है. जिसमें झारखंड की अहम भूमिका रहेगी. भारत जोड़ो यात्रा का जो संदेश है, वह झारखंड के प्रखंड और हर बूथ स्तर तक पहुंचाया जाए. इसे लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए सुबोधकांत सहाय, राजेश ठाकुर सहित राज्य के बड़े नेताओं को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं. उनके नेतृत्व में ही कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाएगा.
1932 के खतियान को लेकर अविनाश पांडे की राय: एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए 1932 के खतियान को लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा (Avinash Pandey statement on 1932 Khatian) कि मुख्यमंत्री की ओर से कैबिनेट में जो प्रस्ताव दिए गए हैं. कांग्रेस उनकी भावनाओं का सम्मान करती है लेकिन, गठबंधन की सरकार में कांग्रेस भी है. इसलिए राज्य के लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसकी जिम्मेदारी भी कांग्रेस की बनती है. उन्होंने कहा 1932 के खतियान में हमारी पार्टी और सरकार इस चीज का ध्यान जरूर रखेगी कि ऐसे लोगों को भी किसी तरह की परेशानी ना हो, जो सिर्फ 90 साल से ही नहीं बल्कि और भी पहले से झारखंड में रह रहे हों.
'1932 के खतियान को लेकर कांग्रेस संवेदनशील': प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि 1932 के खतियान को लेकर कांग्रेस संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि 1932 आज से 90 साल पूर्व का खतियान है लेकिन, झारखंड में वैसे भी लोग रह रहे हैं जो झारखंड के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि सर्वसम्मत कानून और नियोजन नीति बने ताकि राज्य में रह रहे सभी लोगों का विकास हो सके.