ETV Bharat / state

रांची: 16 जनवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा कोविड-19 का टीका, तैयारियां पूरी

पूरे देश में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. रांची में भी जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले फेज में लगभग 25000 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा.

covid-19 vaccine to be given to frontline workers on 16 January in jharkhand
कोविड-19 का टीका
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:01 PM IST

रांची: कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले फेज में लगभग 25000 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने कलेक्ट्रेट में बैठक की, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई.

देखें पूरी खबर
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि 16 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च हो रही है, इसको लेकर टीकाकरण की सभी तैयारियां कर ली गई है, जिले में दो बार ड्राई रन भी किया जा चुका है और सभी प्रखंड में टीम तैनात की गई है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेंटर में मजिस्ट्रेट और फोर्स भी तैनात रहेंगे, साथ ही प्रत्येक ब्लॉक के लिए वरीय प्रभारी बनाए गए हैं, हर 5 से 6 बूथ पर वरीय प्रभारी रहेंगे, जो उस दिन भ्रमण करेंगे.


इसे भी पढे़ं: दुमका: शिकारीपाड़ा में मिले दर्जनों मृत पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सतर्क हुआ विभाग

स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा तैयार
उपायुक्त ने बताया कि 16 जनवरी को पांच स्थानों पर वेबकास्टिंग के जरिए प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण भी लोग देख सकेंगे, साथ ही सदर अस्पताल में टू वे कनेक्टिविटी रहेगी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की टीम सदर अस्पताल में टीकाकरण के दौरान लोगों से बातचीत कर सकते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में टू वे कनेक्टिविटी बनाई गई है, वही सभी ब्लॉक में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुरुआती फेज में लगभग 25000 फ्रंटलाइन वर्कर्स, जिसमें डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन समेत स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा तैयार किया गया है, उनका टीकाकरण किया जाएगा.

रांची: कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले फेज में लगभग 25000 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने कलेक्ट्रेट में बैठक की, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई.

देखें पूरी खबर
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि 16 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च हो रही है, इसको लेकर टीकाकरण की सभी तैयारियां कर ली गई है, जिले में दो बार ड्राई रन भी किया जा चुका है और सभी प्रखंड में टीम तैनात की गई है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेंटर में मजिस्ट्रेट और फोर्स भी तैनात रहेंगे, साथ ही प्रत्येक ब्लॉक के लिए वरीय प्रभारी बनाए गए हैं, हर 5 से 6 बूथ पर वरीय प्रभारी रहेंगे, जो उस दिन भ्रमण करेंगे.


इसे भी पढे़ं: दुमका: शिकारीपाड़ा में मिले दर्जनों मृत पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सतर्क हुआ विभाग

स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा तैयार
उपायुक्त ने बताया कि 16 जनवरी को पांच स्थानों पर वेबकास्टिंग के जरिए प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण भी लोग देख सकेंगे, साथ ही सदर अस्पताल में टू वे कनेक्टिविटी रहेगी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की टीम सदर अस्पताल में टीकाकरण के दौरान लोगों से बातचीत कर सकते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में टू वे कनेक्टिविटी बनाई गई है, वही सभी ब्लॉक में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुरुआती फेज में लगभग 25000 फ्रंटलाइन वर्कर्स, जिसमें डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन समेत स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा तैयार किया गया है, उनका टीकाकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.