रांची: कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पहले फेज में लगभग 25000 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने कलेक्ट्रेट में बैठक की, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई.
इसे भी पढे़ं: दुमका: शिकारीपाड़ा में मिले दर्जनों मृत पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सतर्क हुआ विभाग
स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा तैयार
उपायुक्त ने बताया कि 16 जनवरी को पांच स्थानों पर वेबकास्टिंग के जरिए प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण भी लोग देख सकेंगे, साथ ही सदर अस्पताल में टू वे कनेक्टिविटी रहेगी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की टीम सदर अस्पताल में टीकाकरण के दौरान लोगों से बातचीत कर सकते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में टू वे कनेक्टिविटी बनाई गई है, वही सभी ब्लॉक में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुरुआती फेज में लगभग 25000 फ्रंटलाइन वर्कर्स, जिसमें डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन समेत स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा तैयार किया गया है, उनका टीकाकरण किया जाएगा.