रांची: राजनीति की पहली पाठशाला विश्वविद्यालय को माना जाता है. यही वजह है कि छात्र संघ चुनाव राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में नियमित समय पर होता रहा है. रांची विश्वविद्यालय में दो सेशन से लगातार छात्र संघ चुनाव संपन्न कराया गया. इस वर्ष आरयू में छात्रसंघ चुनाव अब तक के मिले संकेत के तहत नहीं हो पाएगा, डीएसपीएमयू कुलपति ने भी इसके संकेत दिए है.
क्या कहते हैं डीएसपीएमयू के कुलपति
डीएसपीएमयू के कुलपति ने संकेत देते हुए कहा है कि फिर सेशन लेट हो रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एडमिशन और परीक्षाएं चल रही है, इसके लिए छात्र संघ चुनाव टाला जा रहा है. विश्वविद्यालय में अभी-भी पोस्ट ग्रेजुएशन में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि जनवरी महीने तक चल सकती है. इस बार रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव तय समय पर नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने
पहले पढ़ाई फिर चुनाव
डीएसपीएमयू कुलपति ने तो सीधे तौर पर कह दिया है कि पहले सेशन और पढ़ाई पूरी होगी, उसके बाद ही छात्र संघ चुनाव के बारे में सोचा जा सकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र संघ चुनाव को लेकर किसी भी तरीके का निर्णय नहीं लिया गया है और ना ही कोई तैयारी की जा रही है.
विभिन्न छात्र संगठनों ने भी नहीं की है तैयारी
विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियां भी नहीं है, छात्र संगठन भी अभी तैयार नहीं है. ऐसे में इस सेशन में छात्रसंघ चुनाव कराना संभव नहीं लग रहा है. छात्र संगठनों ने भी उस तरीके की तैयारी नहीं की है, जो छात्र संघ चुनाव के पहले देखने को मिलती था. ऐसे में कोरोना महामारी के मद्देनजर छात्र संघ चुनाव ना करवाना ही सही फैसला साबित हो सकता है.