ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः रांची में नहीं निकलेगी जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा, मंदिर समिति ने लिया फैसला - रांची में जगन्नाथ यात्रा रद्द

राजधानी में कोरोना के खौफ से सभी प्रकार की गतिविधियां ठप पड़ी हैं. रांची में 23 जून को निकलने वाली ऐतिहासिक जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा इस बार नहीं निकलेगी. यहां भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जगन्नाथपुर मंदिर से मौसी बाड़ी तक ले जाने की प्रथा पिछले 329 वर्षों से चली आ रही है.

जगन्नाथ महाप्रभु
जगन्नाथ महाप्रभु
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:47 AM IST

रांचीः कोरोना महामारी से राजधानी में सभी प्रकार की गतिविधियां ठप पड़ी हैं. सभी प्रकार के आयोजन प्रभावित हो रहे हैं. राजधानी में प्रतिवर्ष निकलने वाली जगन्नाथ महाप्रभु भी इसमें शामिल है.

23 जून को आयोजित होने वाली जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा इस बार नहीं निकलेगी. आयोजन को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति की एक अहम बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कोरोना के कारण ओडिसा के पुरी के भगवान जगन्नाथपुरी की तर्ज पर रांची में भी रथ यात्रा का आयोजन नहीं होगा.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि पुरी में मशहूर जगन्नाथ रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए रोक लगाने का फैसला सुनाया है. इसी के मद्देनजर झारखंड के सांस्कृतिक धरोहर जगन्नाथपुर मंदिर में भी होने वाले रथ यात्रा की अनुमति पर रोक लगा दी गई है. साथ ही यह बताया गया कि महामारी के इस दौर में शहर में इतनी बड़ा आयोजन करना कहीं से भी उचित नहीं है.

इसीलिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को देखते हुए मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन ने मिलकर यह निर्णय लिया कि इस वर्ष राजधानी में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और मेले का आयोजन नहीं होगा.

सैकड़ों वर्ष के इतिहास में यह पहला वर्ष है जिसमें कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकाली जायेगी. रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जगन्नाथपुर मंदिर से मौसी बाड़ी तक ले जाने की प्रथा पिछले 329 वर्षों से चली आ रही है.

रांचीः कोरोना महामारी से राजधानी में सभी प्रकार की गतिविधियां ठप पड़ी हैं. सभी प्रकार के आयोजन प्रभावित हो रहे हैं. राजधानी में प्रतिवर्ष निकलने वाली जगन्नाथ महाप्रभु भी इसमें शामिल है.

23 जून को आयोजित होने वाली जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा इस बार नहीं निकलेगी. आयोजन को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति की एक अहम बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कोरोना के कारण ओडिसा के पुरी के भगवान जगन्नाथपुरी की तर्ज पर रांची में भी रथ यात्रा का आयोजन नहीं होगा.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि पुरी में मशहूर जगन्नाथ रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए रोक लगाने का फैसला सुनाया है. इसी के मद्देनजर झारखंड के सांस्कृतिक धरोहर जगन्नाथपुर मंदिर में भी होने वाले रथ यात्रा की अनुमति पर रोक लगा दी गई है. साथ ही यह बताया गया कि महामारी के इस दौर में शहर में इतनी बड़ा आयोजन करना कहीं से भी उचित नहीं है.

इसीलिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को देखते हुए मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन ने मिलकर यह निर्णय लिया कि इस वर्ष राजधानी में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और मेले का आयोजन नहीं होगा.

सैकड़ों वर्ष के इतिहास में यह पहला वर्ष है जिसमें कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकाली जायेगी. रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जगन्नाथपुर मंदिर से मौसी बाड़ी तक ले जाने की प्रथा पिछले 329 वर्षों से चली आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.