रांचीः कोरोना महामारी से राजधानी में सभी प्रकार की गतिविधियां ठप पड़ी हैं. सभी प्रकार के आयोजन प्रभावित हो रहे हैं. राजधानी में प्रतिवर्ष निकलने वाली जगन्नाथ महाप्रभु भी इसमें शामिल है.
23 जून को आयोजित होने वाली जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा इस बार नहीं निकलेगी. आयोजन को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति की एक अहम बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कोरोना के कारण ओडिसा के पुरी के भगवान जगन्नाथपुरी की तर्ज पर रांची में भी रथ यात्रा का आयोजन नहीं होगा.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि पुरी में मशहूर जगन्नाथ रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए रोक लगाने का फैसला सुनाया है. इसी के मद्देनजर झारखंड के सांस्कृतिक धरोहर जगन्नाथपुर मंदिर में भी होने वाले रथ यात्रा की अनुमति पर रोक लगा दी गई है. साथ ही यह बताया गया कि महामारी के इस दौर में शहर में इतनी बड़ा आयोजन करना कहीं से भी उचित नहीं है.
इसीलिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को देखते हुए मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन ने मिलकर यह निर्णय लिया कि इस वर्ष राजधानी में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और मेले का आयोजन नहीं होगा.
सैकड़ों वर्ष के इतिहास में यह पहला वर्ष है जिसमें कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकाली जायेगी. रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा जगन्नाथपुर मंदिर से मौसी बाड़ी तक ले जाने की प्रथा पिछले 329 वर्षों से चली आ रही है.