ETV Bharat / state

रामेश्वर के निशाने पर बीजेपी, कहा-चीनी घुसपैठ पर जो झूठ बोल रहे हैं, वो राष्ट्रवादी नहीं - भारत-चीन विवाद को लेकर बोले रामेश्वर उरांव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. इसके साथ ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है.

Congress President Rameshwar Oraon accuses BJP of China issue
Congress President Rameshwar Oraon accuses BJP of China issue
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:52 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से श्रृंखलाबद्ध तरीके से चीन के मुद्दे पर जारी किए गए चौथे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे लेकर रामेश्वर उरांव ने कहा है कि चीनियों के हमारे देश में घुसने पर जो लोग झूठ बोल रहे हैं, वह लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं.

Congress President Rameshwar Oraon accuses BJP of China issue
कांग्रेस नेताओं के साथ रामेश्वर उरांव

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि राहुल गांधी का मानना है कि जो लोग यह कह रहे हैं कि चीन भारत में नहीं घुसा है, ऐसे लोग सही मायने में देशभक्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात की चिंता नहीं करती है कि किसी बात के लिए उसे राजनीतिक मूल्य क्या चुकाने पड़े. भले ही राजनीतिक जीवन में नुकसान हो जाए, लेकिन देश की संप्रभुता और अखंडता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूरा देश यह निश्चित रूप से जान गया है कि चीन हमारे क्षेत्र के अंदर तक घुस आया है. एक भारतीय होने के नाते हमारी पहली प्राथमिकता देश और देश की जनता है. यह बिल्कुल साफ है कि चीनी हमारे इलाके में घुस गए हैं और कांग्रेस एक राजनीतिक दल के रूप में चुपचाप खामोशी से देखता रहे, यह नहीं हो सकता है.

बीजेपी पर लगाए आरोप

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जब पूरी दुनिया इस संकट से निपटने के लिए संघर्षरत है, वैसे में बीजेपी को सत्ता का लालच है. जिसको लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने राजस्थान में चल रहे सियासी घामासान को लेकर कहा कि देश में आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है, जब राजभवन जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का काम किया जा रहा है.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से श्रृंखलाबद्ध तरीके से चीन के मुद्दे पर जारी किए गए चौथे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे लेकर रामेश्वर उरांव ने कहा है कि चीनियों के हमारे देश में घुसने पर जो लोग झूठ बोल रहे हैं, वह लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं.

Congress President Rameshwar Oraon accuses BJP of China issue
कांग्रेस नेताओं के साथ रामेश्वर उरांव

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि राहुल गांधी का मानना है कि जो लोग यह कह रहे हैं कि चीन भारत में नहीं घुसा है, ऐसे लोग सही मायने में देशभक्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात की चिंता नहीं करती है कि किसी बात के लिए उसे राजनीतिक मूल्य क्या चुकाने पड़े. भले ही राजनीतिक जीवन में नुकसान हो जाए, लेकिन देश की संप्रभुता और अखंडता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूरा देश यह निश्चित रूप से जान गया है कि चीन हमारे क्षेत्र के अंदर तक घुस आया है. एक भारतीय होने के नाते हमारी पहली प्राथमिकता देश और देश की जनता है. यह बिल्कुल साफ है कि चीनी हमारे इलाके में घुस गए हैं और कांग्रेस एक राजनीतिक दल के रूप में चुपचाप खामोशी से देखता रहे, यह नहीं हो सकता है.

बीजेपी पर लगाए आरोप

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जब पूरी दुनिया इस संकट से निपटने के लिए संघर्षरत है, वैसे में बीजेपी को सत्ता का लालच है. जिसको लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने राजस्थान में चल रहे सियासी घामासान को लेकर कहा कि देश में आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है, जब राजभवन जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का काम किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.