रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा इस वर्ष निर्धारित समय पर आयोजित नहीं हो सकेंगी.
कोरोना महामारी के कारण जैक की ओर से अप्रैल में दोनों परीक्षाएं कराने की तैयारियां की जा रहीं हैं. अन्य बोर्ड की ओर से ली जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी अप्रैल में ही आयोजित होगी इसके भी संकेत मिले हैं.
पिछले वर्ष झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से फरवरी महीने में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं. दोनों परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होकर फरवरी माह के अंदर ही समाप्त हो गईं थीं, लेकिन 2021 में यह परीक्षा फरवरी माह में शुरू नहीं की जा सकेंगी.
रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं
फॉर्म को लेकर आवेदन भी जल्द जारी कर दिया जाएगा. जानकारी मिल रही है कि 2021 के अप्रैल महीने में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूल कॉलेज बंद हैं. विद्यार्थियों का पठन-पाठन भी नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः भारत बन्द को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस ,5000 से अधिक जवान तैनात
इसी के तहत जैक की ओर से यह निर्णय लिया गया है. विभिन्न बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कि परीक्षण भी इस वर्ष अप्रैल माह में ही आयोजित किए जाने को लेकर सूचना मिल रही हैं. जल्द ही इसे लेकर केंद्रीय स्तर पर घोषणा की जाएगी.
इस वर्ष जैक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की ओर से सिलेबस में भी कटौती की गई है. कटौती किए गए सिलेबस के तहत ही वर्ष 2021 में 10 वीं लेकर 12वीं तक की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए तैयारियां की जा रहीं हैं.