ETV Bharat / state

रांची में नक्सली पोस्टर पर राजनीति, रघुवर दास ने कहा- सीएम हेमंत का नक्सलियों के साथ सांठगांठ - रांची में नक्सली पोस्टर

रांची में नक्सली संगठनों ने राजभवन से कुछ दूर एक चौराहे पर पोस्टरबाजी कर सनसनी फैला दी है. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का नक्सलियों और उपद्रवियों के साथ सांठगांठ है. उन लोगों को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है.

bjp-targeted-hemant-government-after-pasting-naxalite-poster-in-ranchi
नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने पर राजनीति
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 8:16 PM IST

रांची: राजधानी में राजभवन के पास नक्सली पोस्टर चिपकाने के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. जहां पोस्टर चिपकाया गया है वह व्यस्त इलाका माना जाता है और मुख्यमंत्री से लेकर आला अधिकारियों का काफिला वहां से गुजरता है. ऐसे में वहां नक्सलियों का पोस्टरबाजी करना एक बड़ी वारदात मानी जा रही है. ऐसे में पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया कि नक्सलियों का उनके साथ सांठगांठ है.

रघुवर दास का हेमंत सरकार पर निशाना

हेमंत सोरेन पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नक्सलियों और उपद्रवियों का सांठगांठ है और उन लोगों को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है, यही कारण है कि 1 साल हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बने हो गए, लेकिन आज तक किसी भी बयान में उन्होंने नक्सलवाद को समाप्त करने को लेकर बयान नहीं दिया है. रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में भी नक्सली संगठनों और उपद्रवियों के साथ सांठगांठ कर चुनाव को प्रभावित किया गया. बाहरी शक्तियों का सहारा लिया गया, इसका परिणाम है खूंटी में पत्थलगड़ी के नाम पर जिन लोगों ने अपराधियों का साथ दिया उन राजद्रोहियों पर से केस उठाने का काम किया गया, जिस तरीके से आपराधिक गतिविधि बढ़ी है, ऐसा प्रतीत होता है जैसे झारखंड में जंगलराज शुरू हो गया है, नक्सलियों के ओर से पोस्टरबाजी की जा रही है.

इसे भी पढे़ं: रांचीः राजभवन के नजदीक नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, मचा हड़कंप


राजभवन के पास नक्सली पोस्टर
उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति (टीपीसी) ने रातू रोड चौराहे पर पोस्टर और बैनर लगाए हैं. पोस्टर में एनआईए के खिलाफ उग्रवादी संगठन ने जमकर भड़ास निकाली है. जैसे ही बीच शहर में पोस्टरबाजी की सूचना मिली पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में पोस्टर और बैनर को पुलिस ने हटाया. जहां पर पोस्टरबाजी हुई है वहां से चंद दूरी पर राजभवन और मुख्यमंत्री आवास है.

रांची: राजधानी में राजभवन के पास नक्सली पोस्टर चिपकाने के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. जहां पोस्टर चिपकाया गया है वह व्यस्त इलाका माना जाता है और मुख्यमंत्री से लेकर आला अधिकारियों का काफिला वहां से गुजरता है. ऐसे में वहां नक्सलियों का पोस्टरबाजी करना एक बड़ी वारदात मानी जा रही है. ऐसे में पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया कि नक्सलियों का उनके साथ सांठगांठ है.

रघुवर दास का हेमंत सरकार पर निशाना

हेमंत सोरेन पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नक्सलियों और उपद्रवियों का सांठगांठ है और उन लोगों को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है, यही कारण है कि 1 साल हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बने हो गए, लेकिन आज तक किसी भी बयान में उन्होंने नक्सलवाद को समाप्त करने को लेकर बयान नहीं दिया है. रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में भी नक्सली संगठनों और उपद्रवियों के साथ सांठगांठ कर चुनाव को प्रभावित किया गया. बाहरी शक्तियों का सहारा लिया गया, इसका परिणाम है खूंटी में पत्थलगड़ी के नाम पर जिन लोगों ने अपराधियों का साथ दिया उन राजद्रोहियों पर से केस उठाने का काम किया गया, जिस तरीके से आपराधिक गतिविधि बढ़ी है, ऐसा प्रतीत होता है जैसे झारखंड में जंगलराज शुरू हो गया है, नक्सलियों के ओर से पोस्टरबाजी की जा रही है.

इसे भी पढे़ं: रांचीः राजभवन के नजदीक नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, मचा हड़कंप


राजभवन के पास नक्सली पोस्टर
उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति (टीपीसी) ने रातू रोड चौराहे पर पोस्टर और बैनर लगाए हैं. पोस्टर में एनआईए के खिलाफ उग्रवादी संगठन ने जमकर भड़ास निकाली है. जैसे ही बीच शहर में पोस्टरबाजी की सूचना मिली पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में पोस्टर और बैनर को पुलिस ने हटाया. जहां पर पोस्टरबाजी हुई है वहां से चंद दूरी पर राजभवन और मुख्यमंत्री आवास है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.