ETV Bharat / state

रांचीः लॉकडाउन को लेकर विपक्ष की अपील, कहा- घर में रहकर सुरक्षित रहें - घर में रहकर सुरक्षित रहें

झारखंड में कोरोना के संक्रमण के खतरों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. इसका समर्थन विपक्षी पार्टी ने भी किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घर में रहकर सुरक्षित रहें.

stay-safe-at-home-during-lockdown-in-jharkhand
सरकार के साथ विपक्ष ने किया घरों में रहने की अपील
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:40 PM IST

रांचीः झारखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घर में रहने की अपील सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए लोगों से कहा है कि घर से बाहर नहीं निकलें. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य की जनता से घर में रहने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर हुई बैठक के बाद बोले CM, लोगों को उपलब्ध कराएं बेहतर चिकित्सीय सुविधा



मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील
मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत दिए गए निर्दशों का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने विवश होकर यह कदम उठाया है. हमारा उद्देश्य है कि राज्यवासी सुरक्षित रहें, झारखंड सुरक्षित रहें. इस निर्णय से हो सकता है कुछ लोगों को परेशानी हो, इसके लिए क्षमा चाहता हूं. झारखंड के लोग अपने आप में इतनी क्षमता रखते हैं कि हर असंभव कार्य को संभव कर सकते हैं. उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें.

मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील

बाबूलाल मरांडी ने दी घर में ही रहने की सलाह
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो हालात हॉस्पिटल और श्मशान घाट का है, उससे साफ लगता है कि राज्य में भयावह स्थिति है, ऐसे में घर में लोग रहकर सुरक्षित रहें. उन्होंने सामान्य लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित की सहायता करें, जिससे उन्हें बचाया जा सके.

लॉकडाउन पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री

रांचीः झारखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घर में रहने की अपील सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए लोगों से कहा है कि घर से बाहर नहीं निकलें. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य की जनता से घर में रहने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर हुई बैठक के बाद बोले CM, लोगों को उपलब्ध कराएं बेहतर चिकित्सीय सुविधा



मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील
मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत दिए गए निर्दशों का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने विवश होकर यह कदम उठाया है. हमारा उद्देश्य है कि राज्यवासी सुरक्षित रहें, झारखंड सुरक्षित रहें. इस निर्णय से हो सकता है कुछ लोगों को परेशानी हो, इसके लिए क्षमा चाहता हूं. झारखंड के लोग अपने आप में इतनी क्षमता रखते हैं कि हर असंभव कार्य को संभव कर सकते हैं. उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें.

मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील

बाबूलाल मरांडी ने दी घर में ही रहने की सलाह
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो हालात हॉस्पिटल और श्मशान घाट का है, उससे साफ लगता है कि राज्य में भयावह स्थिति है, ऐसे में घर में लोग रहकर सुरक्षित रहें. उन्होंने सामान्य लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित की सहायता करें, जिससे उन्हें बचाया जा सके.

लॉकडाउन पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.