रांचीः झारखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घर में रहने की अपील सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए लोगों से कहा है कि घर से बाहर नहीं निकलें. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य की जनता से घर में रहने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर हुई बैठक के बाद बोले CM, लोगों को उपलब्ध कराएं बेहतर चिकित्सीय सुविधा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपील
मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत दिए गए निर्दशों का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने विवश होकर यह कदम उठाया है. हमारा उद्देश्य है कि राज्यवासी सुरक्षित रहें, झारखंड सुरक्षित रहें. इस निर्णय से हो सकता है कुछ लोगों को परेशानी हो, इसके लिए क्षमा चाहता हूं. झारखंड के लोग अपने आप में इतनी क्षमता रखते हैं कि हर असंभव कार्य को संभव कर सकते हैं. उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें.
बाबूलाल मरांडी ने दी घर में ही रहने की सलाह
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो हालात हॉस्पिटल और श्मशान घाट का है, उससे साफ लगता है कि राज्य में भयावह स्थिति है, ऐसे में घर में लोग रहकर सुरक्षित रहें. उन्होंने सामान्य लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित की सहायता करें, जिससे उन्हें बचाया जा सके.