रांची: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला योजना के तहत लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण किया गया है. सरकार ने उज्ज्वला योजना में आ रहे परेशानी को देखते हुए, सरकार ने एक सिलेंडर रिफिलिंग फ्री करने के आदेश दिए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग में 20 सूत्री जिला अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ बैठक की थी. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार कांके प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा उज्ज्वला दीदियों के साथ बैठक की गई. साथ ही उज्ज्वला दीदियों को बताया गया कि गांव के हर पंचायत में 1-1 उज्ज्वला साहिका चुनने को कहा गया है, जिसके साथ मिलकर ऐसे लोगों को भी उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने का काम करेगी जिन लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है या फिर जिन लोगों के नाम छूट गए हैं.
इन उज्ज्वला दीदियों के द्वारा पंचायत में छूटे लाभुकों को उज्ज्वला योजना से जोड़ा जाएगा. साथ ही स्वच्छ इंधन के महत्व के बारे में भी दीदी लोगों को जागरूक करेगी. एलपीजी इंधन के सुरक्षित इस्तेमाल और उज्ज्वला योजना से जुड़ी जानकारी हर घर में जाकर लोगों को देने का काम करेंगे. इसके लिए जल्द ही उज्ज्वला दीदियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. प्रशिक्षण लेने के उपरांत दीदी सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले परिवारों को भी मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ सुरक्षित एलपीजी गैस इस्तेमाल करने के बारे में भी अवगत कराएगी.
ये भी देखें - ईटीवी भारत की खबर पर लगा मुहर, राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव बने जेपीसीसी अध्यक्ष
पूरे देश में प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है. झारखंड इकलौता ऐसा राज्य है जहां पर लोगों को गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा मुफ्त में दिया गया है. राज्य में लगभग 32,50,000 अब तक लोगों को गैस कनेक्शन मुफ्त में वितरण किया जा चुका है. सरकार ने एक सिलेंडर रिफलिंग को मुक्त करने का भी निर्देश जारी किया है.