ETV Bharat / state

झारखंड के 762 पुलिसकर्मी सिपाही से जमादार में होंगे प्रोन्नत, 232 का मामला लटका

झारखंड पुलिस मुख्यालय की केंद्रीय चयन पर्षद की बैठक में राज्यभर के 762 पुलिसकर्मियों को सिपाही से जमादार में प्रोन्नति के योग्य पाया गया है. जल्द ही 762 पुलिसकर्मी सिपाही से जमादार में प्रोन्नत कर दिए जाएंगे.

762 policemen of Jharkhand will be promoted from constable
झारखंड के 762 पुलिसकर्मी सिपाही से जमादार में होंगे प्रोन्नत
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:26 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस के 762 सिपाहियों को प्रोन्नति के योग्य पाया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की केंद्रीय चयन पर्षद की बैठक में राज्यभर के 762 पुलिसकर्मियों को सिपाही से जमादार में प्रोन्नति के योग्य पाया गया है. जल्द ही 762 पुलिसकर्मी सिपाही से जमादार में प्रोन्नत कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-छठ महापर्व को लेकर सज गया बाजार, पूजा सामग्री की कीमतों में इजाफा से लोग परेशान

232 नहीं पाए गए योग्य

वहीं, 232 पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई, लंबी वृहत सजा, पीटीसी पास नहीं होने समेत अन्य कारणों से प्रोन्नति के योग्य नहीं पाया गया है. राज्य पुलिस की चयन पर्षद ने 66 पुलिसकर्मियों के प्रोन्नति को संपत्ति विवरण नहीं देने, मैट्रिक परीक्षा के प्रमाण पत्र नहीं देने जैसी वजहों से लंबित रखा है. 51 पुलिसकर्मियों के कागजात की जांच के बाद प्रोन्नति संबंधी विचारण की परिधि से भी बाहर रखा गया है. प्रोन्नति योग्य पाए गए पुलिसकर्मियों के संबंध में फिर से जिलों के एसपी से जानकारी मांगी गई है. जिलों के एसपी से क्लीयरेंस मिलने के बाद सिपाहियों के प्रोन्नति और पदस्थापन संबंधी आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

रांची: झारखंड पुलिस के 762 सिपाहियों को प्रोन्नति के योग्य पाया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की केंद्रीय चयन पर्षद की बैठक में राज्यभर के 762 पुलिसकर्मियों को सिपाही से जमादार में प्रोन्नति के योग्य पाया गया है. जल्द ही 762 पुलिसकर्मी सिपाही से जमादार में प्रोन्नत कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-छठ महापर्व को लेकर सज गया बाजार, पूजा सामग्री की कीमतों में इजाफा से लोग परेशान

232 नहीं पाए गए योग्य

वहीं, 232 पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई, लंबी वृहत सजा, पीटीसी पास नहीं होने समेत अन्य कारणों से प्रोन्नति के योग्य नहीं पाया गया है. राज्य पुलिस की चयन पर्षद ने 66 पुलिसकर्मियों के प्रोन्नति को संपत्ति विवरण नहीं देने, मैट्रिक परीक्षा के प्रमाण पत्र नहीं देने जैसी वजहों से लंबित रखा है. 51 पुलिसकर्मियों के कागजात की जांच के बाद प्रोन्नति संबंधी विचारण की परिधि से भी बाहर रखा गया है. प्रोन्नति योग्य पाए गए पुलिसकर्मियों के संबंध में फिर से जिलों के एसपी से जानकारी मांगी गई है. जिलों के एसपी से क्लीयरेंस मिलने के बाद सिपाहियों के प्रोन्नति और पदस्थापन संबंधी आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.