रांची: बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस ने भगवती नगर स्थित संगम विहार कॉलोनी के नवनिर्मित मकान में चोरी करने आए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के इस कार्रवाई से मोहल्ले के लोगो को बड़ी राहत मिली है. इस इलाके में हाल के दिनों में चोरों ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया था.
ये भी पढ़ें- एक दीया उन दो हजार लोगों के लिए जिन्हें हमने कोरोना में खो दिया...तस्वीरों में देखिये दर्द भरी दास्तां
चोरी के लिए अर्ध निर्मित घर होता था सॉफ्ट टारगेट
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अर्ध निर्मित मकान को अपना निशाना बनाते थे. घर में किसी के नहीं रहने की वजह से वे अर्ध निर्मित मकान में रखे सामान की चोरी कर उसे कबाड़ी की दुकान में बेच देते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात तीनों चोर चोरी करने के लिए संगम विहार कॉलोनी पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने चोरों को देख लिया. घेराबंदी कर दो चोर, गौतम और सुब्रोत को दबोच कर पुलिस को हवाले कर दिया था. वहीं, अमरेश मौके पर से भाग निकला था, जिसके बाद पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अमरेश को भी उसके घर से पकड़ लिया. तीनों की निशादेही पर पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है.
गिरफ्तार चोरों में गौतम कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह और सुब्रोत कुमार शामिल है. वहीं, चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने ताहिर अंसारी को हिरासत में लिया है. सभी आरोपी केदल के रहने वाले हैं. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने बिजली वायरिंग के तार, बल्ब, स्विच, होल्डर, नल, पाइप, कटर मशीन, फर्नीचर्स के सामान बरामद किया है.
इलाके में चोरों ने मचा रखा था आतंक
मेसरा ओपी क्षेत्र में 10 दिन से लगातार चोरों ने आतंक मचा रखा था. बीते 23 अप्रैल को सेना के जवान अखिलेश कुमार के नवनिर्मित मकान के बाथरूम में लगे 80 हजार का सामान की चोरी कर ली थी. इसके अलावा खटाल संचालक अजित झा, अविनाश सिंह, आरपी सिंह, संजय कुमार के घरों में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. एसआई अमीन कुमार बेसरा ने कड़ाई से पूछताछ करने के बाद इन चोरों ने अपने अपराध को स्वीकार लिया है.
कबाड़ी में बेच देते थे सामान
पुलिस ने मामले में एक कबाड़ी वाले को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार उक्त चोर चोरी का सामान ताहिर को ही बेचते थे. अखिलेश के घर में हुई चोरी के सामान को ताहिर के पास ही खपाया था.