रामगढ़: कोरोना काल में झारखंड सरकार की 10वीं और 12वीं के स्कूल 21 दिसंबर से खोले जाने का निर्णय के बाद जिले के कई सरकारी और निजी स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार के निर्णय के बाद स्कूल खोलने के निर्णय की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन बच्चों और अभिभावकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. स्कूल खोले जाने की राज्य सरकार की निर्णय को स्कूल के प्राचार्य भी इसे सही ठहरा रहे है. साथ ही साथ कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा के मानक की भी तैयारी की जा रही है.
कोर्स होगा पूरा
छात्र ने कहा कि स्कूल बंद होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. गैप हो जा रहा था, अब स्कूल खुलने से ठीक हो जाएगा. कोरोना के दौरान जो भी कोर्स पूरा नहीं हो पाया है अब कंप्लीट होगा.
गाइडलाइन का किया जा रहा है पालन
स्कूल की शिक्षिका ने कहा कि स्कूल में सरकार का जो भी गाइडलाइन आया हुआ है प्रभारी मैडम उसकी सारी तैयारी करवा रही है. ऐसा है कि हम लोग का ऑनलाइन बच्चों का ग्रुप बना हुआ है. बच्चों को मास्क लगाकर आना है. सेनेटाइजर यूज करना है. हैंड वासिंग के लिए पानी की व्यवस्था करनी है.
इसे भी पढ़ें-हम शांति चाहते हैं लेकिन भारत के आत्म-सम्मान पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे: राजनाथ सिंह
सरकार का कदम सराहनीय
वहीं प्रधानाध्यापिका ने कहा कि सरकार का कदम सराहनीय है. स्कूल खुलना चाहिए और उस विषय पर पेपर में भी देखा जा रहा है. सभी टीचर उसी संबंध में साफ-सफाई करवा रहे है. इसको हम सकारात्मक रूप से ले रहे है.