ETV Bharat / state

रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में काली पूजा को लेकर तैयारी शुरू, रंग रोगन का किया जा रहा काम

देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में काली पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. पूरे मंदिर क्षेत्र में रंग रोगन और साफ-सफाई का काम चल रहा है. पूरे मंदिर क्षेत्र का रंग रोगन करने के लिए बंगाल से कारीगर आए हुए हैं.

chinnamastika temple ramgarh
मां छिन्नमस्तिका मंदिर
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 12:39 PM IST

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दीपावली और काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. पूरे मंदिर क्षेत्र में रंग रोगन और साफ-सफाई का काम चल रहा है. रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके मंदिर सिद्ध पीठ स्थल है. यहां कण-कण में मां भगवती का वास है. यही कारण है कि देश भर से तंत्र मंत्र सिद्धि के लिए लोग दीपावली की रात अमावस्या को रजरप्पा पहुंचते हैं और साधना करते हैं.

देखें पूरी खबर


क्या है मंदिर की मान्यता
ऐसा मानना है कि इस मंदिर प्रक्षेत्र में कई अलौकिक शक्तियां अदृश्य रूप से विचरण करती रहती हैं. इस कारण रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके मंदिर में काली पूजा पर भक्तों की भीड़ तो रहती ही है. इसके साथ ही तंत्र साधक भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचते हैं.

कालरात्रि को लेकर पूरे मंदिर क्षेत्र को बंगाल से आए कारीगर रंग रोगन कर रहे हैं. मंदिर के पुजारी लोकेश पंडा ने बताया कि दीपावली में अमावस्या की रात विशेष पूजा की जाती है. जिसको लेकर यहां श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं और मां से अपनी मनोकामना मांगते हैं. इसके साथ ही साधक भी यहां तंत्र मंत्र सिद्धि के लिए पहुंचते हैं और वे साधना करते हैं. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में पूजा अर्चना का काम किया जा रहा है और उसी तर्ज पर काली पूजा की भी तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने BJP पर कसा तंज, कहा- तेजस्वी के नेतृत्व में नए बिहार की परिकल्पना होगी साकार

मंदिर के पुजारी सुभाशीष पंडा ने बताया कि बंगाल से आए 14 कारीगरों की टीम पूरे मंदिर क्षेत्र के रंग रोगन और सजाने में जुटी हुई है. अमावस्या के दिन मंदिर रात भर खुला रहता है. पूरे साल दीपावली की अमावस्या को ही मंदिर रातों भर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहता है.

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दीपावली और काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. पूरे मंदिर क्षेत्र में रंग रोगन और साफ-सफाई का काम चल रहा है. रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके मंदिर सिद्ध पीठ स्थल है. यहां कण-कण में मां भगवती का वास है. यही कारण है कि देश भर से तंत्र मंत्र सिद्धि के लिए लोग दीपावली की रात अमावस्या को रजरप्पा पहुंचते हैं और साधना करते हैं.

देखें पूरी खबर


क्या है मंदिर की मान्यता
ऐसा मानना है कि इस मंदिर प्रक्षेत्र में कई अलौकिक शक्तियां अदृश्य रूप से विचरण करती रहती हैं. इस कारण रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके मंदिर में काली पूजा पर भक्तों की भीड़ तो रहती ही है. इसके साथ ही तंत्र साधक भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचते हैं.

कालरात्रि को लेकर पूरे मंदिर क्षेत्र को बंगाल से आए कारीगर रंग रोगन कर रहे हैं. मंदिर के पुजारी लोकेश पंडा ने बताया कि दीपावली में अमावस्या की रात विशेष पूजा की जाती है. जिसको लेकर यहां श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं और मां से अपनी मनोकामना मांगते हैं. इसके साथ ही साधक भी यहां तंत्र मंत्र सिद्धि के लिए पहुंचते हैं और वे साधना करते हैं. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में पूजा अर्चना का काम किया जा रहा है और उसी तर्ज पर काली पूजा की भी तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने BJP पर कसा तंज, कहा- तेजस्वी के नेतृत्व में नए बिहार की परिकल्पना होगी साकार

मंदिर के पुजारी सुभाशीष पंडा ने बताया कि बंगाल से आए 14 कारीगरों की टीम पूरे मंदिर क्षेत्र के रंग रोगन और सजाने में जुटी हुई है. अमावस्या के दिन मंदिर रात भर खुला रहता है. पूरे साल दीपावली की अमावस्या को ही मंदिर रातों भर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.