रामगढ़ः झारखंड पुलिस एसोसिएशन और मेंस एसोसिएशन के बैनर तले जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित लगभग 700 पुलिसकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया.
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन के पहले चरण में 12 से 14 फरवरी तक पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. व
हीं, दूसरे चरण में 20 फरवरी को सभी पुलिसकर्मी अपने मुख्यालय में एसपी आवास के समाने धरना प्रदर्शन करेंगे, साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर तीसरे चरण में 28 फरवरी से 4 मार्च तक सभी पुलिस पदाधिकारी 5 दिनों के सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में PFI पर फिर लगा प्रतिबंध, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
पुलिसकर्मी 7 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे पुलिसकर्मियों की मांग है कि साल में 12 माह की जगह 13 माह के वेतन का भुगतान किया जाए. साथ ही सातवें वेतन आयोग के अनुरूप पुलिसकर्मी को भत्ता और दूसरी सुविधाएं दी जाए.