ETV Bharat / state

रामगढ़: खेल-खेल में बच्चे का कटा गला, मौत - रामगढ़ में गला कटने से मौत

रामगढ़ के महुबनाठाड़ी गांव में दोस्तों में कछिया (धारदार हथियार) छीनने को लेकर छीना-झपटी में 12 वर्षीय तरुण दास का गला कट गया. बता दें कि परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Child died due to throat cut while playing in ramgarh, Death due to throat cut in ramgarh, Child throat cut while playing in ramgarh, रामगढ़ में गला कटने से बच्चे की मौत, रामगढ़ में गला कटने से मौत, खेलने के दौरान बच्चे का गला कटा
बच्चे की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 1:44 AM IST

रामगढ़: प्रखंड के महुबनाठाड़ी गांव में शुक्रवार को खजूर तोड़ने के लिए दोस्तों में कछिया (धारदार हथियार) छीनने को लेकर छीना-झपटी में 12 वर्षीय तरुण दास का गला कट गया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे दुमका मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खेल के दौरान हादसा
बताया जा रहा है कि तरुण अपने कई दोस्तों के साथ बांस में लगी कछिया को लेकर गांव के तालाब के पास खजूर तोड़ने गया था. वहां पर सभी दोस्त खजूर तोड़ने के लिए कछिया की छीना-झपटी करने लगे. छीनने के दौरान तरुण के गले पर कछिया लग गई और उसका आधे से ज्यादा गला कट गया. हादसे के बाद तरुण वहीं पर गिर गया. खून निकलता देख सभी साथी शोर मचाते हुए भागे और परिजन को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई, झारखंड हाई कोर्ट ने की निष्पादित

रास्ते में तोड़ा दम

तरुण के परिजन उसे घर उठाकर लाए. पहले तो परिजन और ग्रामीणों को लगा कि हल्का सा गला कटा है, लेकिन जब खून बहना बंद नहीं हुआ तो परिजन इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए निकले, लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- पुलिस-नक्सली में मुठभेड़, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामान बरामद

पुलिस कर रही जांच
इधर, थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि खेल के दौरान कछिया से एक बच्चे की मौत हो गई है. पिता राज कुमार दास के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

रामगढ़: प्रखंड के महुबनाठाड़ी गांव में शुक्रवार को खजूर तोड़ने के लिए दोस्तों में कछिया (धारदार हथियार) छीनने को लेकर छीना-झपटी में 12 वर्षीय तरुण दास का गला कट गया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे दुमका मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खेल के दौरान हादसा
बताया जा रहा है कि तरुण अपने कई दोस्तों के साथ बांस में लगी कछिया को लेकर गांव के तालाब के पास खजूर तोड़ने गया था. वहां पर सभी दोस्त खजूर तोड़ने के लिए कछिया की छीना-झपटी करने लगे. छीनने के दौरान तरुण के गले पर कछिया लग गई और उसका आधे से ज्यादा गला कट गया. हादसे के बाद तरुण वहीं पर गिर गया. खून निकलता देख सभी साथी शोर मचाते हुए भागे और परिजन को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई, झारखंड हाई कोर्ट ने की निष्पादित

रास्ते में तोड़ा दम

तरुण के परिजन उसे घर उठाकर लाए. पहले तो परिजन और ग्रामीणों को लगा कि हल्का सा गला कटा है, लेकिन जब खून बहना बंद नहीं हुआ तो परिजन इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए निकले, लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- पुलिस-नक्सली में मुठभेड़, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामान बरामद

पुलिस कर रही जांच
इधर, थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि खेल के दौरान कछिया से एक बच्चे की मौत हो गई है. पिता राज कुमार दास के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.