ETV Bharat / state

जानिये आखिर क्यों और कहां लगे सांसद जयंत सिन्हा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 2:15 PM IST

रामगढ़ में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और रामनवमी महासमिति के साथ बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद जयंत सिन्हा जैसे गेट से बाहर निकले वैसे ही नाराज लोगों ने सांसद जयंत सिन्हा मुर्दाबाद के नारा लगाये.

bjp workers held a meeting regarding ram navami in ramgarh
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

रामगढ़: हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने चट्टी बाजार स्थित साहू धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं और रामनवमी महासमिति के साथ बैठक की. इस बैठक में रामनवमी मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक के दौरान रामगढ़ शहर के रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष और सचिव ने सांसद जयन्त सिन्हा को तलवार भेंट करना चाहा, लेकिन जयन्त सिन्हा ने उसे टेबल पर रखने को कहा. जिसके बाद वहां पूरा माहौल बदल गया और देखते ही देखते वहां लोग दो गुटों में बट गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-RJD ने बाबूलाल मरांडी के बयान को बताया हास्यास्पद, कहा- BJP करती है खरीद-फरोख्त पर विश्वास

जयंत सिन्हा मुर्दाबाद का लगाया नारा

बैठक खत्म होने के बाद जयंत सिन्हा जैसे गेट से बाहर निकले वैसे ही नाराज लोगों ने सांसद जयंत सिन्हा मुर्दाबाद के नारे लगाये. जयंत सिन्हा के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगते ही जयंत सिन्हा चले गए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रामनवमी महासमिति के लोगों को समझाते बुझाते रहे. कई बार तू तू मैं मैं की स्थित भी बनी. लेकिन समझने का कोई फायदा नहीं हुआ. जबकि कई लोगों की ओर से कैमरे को बंद कराने का भी प्रयास किया गया.

बैठक के दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि लोग मर्यादाओं में रहकर प्रभु श्री राम की आराधना करेंगे और उसे कोई भी रोक नहीं सकता. हालांकि नारा लगाने वाले गुट ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस पूरे मामले में कुछ भी कैमरे के सामने नहीं कहा.

रामगढ़: हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने चट्टी बाजार स्थित साहू धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं और रामनवमी महासमिति के साथ बैठक की. इस बैठक में रामनवमी मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक के दौरान रामगढ़ शहर के रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष और सचिव ने सांसद जयन्त सिन्हा को तलवार भेंट करना चाहा, लेकिन जयन्त सिन्हा ने उसे टेबल पर रखने को कहा. जिसके बाद वहां पूरा माहौल बदल गया और देखते ही देखते वहां लोग दो गुटों में बट गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-RJD ने बाबूलाल मरांडी के बयान को बताया हास्यास्पद, कहा- BJP करती है खरीद-फरोख्त पर विश्वास

जयंत सिन्हा मुर्दाबाद का लगाया नारा

बैठक खत्म होने के बाद जयंत सिन्हा जैसे गेट से बाहर निकले वैसे ही नाराज लोगों ने सांसद जयंत सिन्हा मुर्दाबाद के नारे लगाये. जयंत सिन्हा के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगते ही जयंत सिन्हा चले गए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रामनवमी महासमिति के लोगों को समझाते बुझाते रहे. कई बार तू तू मैं मैं की स्थित भी बनी. लेकिन समझने का कोई फायदा नहीं हुआ. जबकि कई लोगों की ओर से कैमरे को बंद कराने का भी प्रयास किया गया.

बैठक के दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि लोग मर्यादाओं में रहकर प्रभु श्री राम की आराधना करेंगे और उसे कोई भी रोक नहीं सकता. हालांकि नारा लगाने वाले गुट ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस पूरे मामले में कुछ भी कैमरे के सामने नहीं कहा.

Last Updated : Apr 2, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.